IPL 2025: RCB के होने वाले कप्तान ने विजय हजारे में बरपाया कहर, खेली 132* रन की पारी!

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से कोई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर नहीं खरीदा. लेकिन एक खिलाड़ी है, जो लगातार प्रदर्शन कर कप्तानी का दावा पेश कर रहा है.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से कोई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर नहीं खरीदा. लेकिन एक खिलाड़ी है, जो लगातार प्रदर्शन कर कप्तानी का दावा पेश कर रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
रजत पाटीदार आईपीएल 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा. लेकिन, अब बोल्ड आर्मी के फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका एक खिलाड़ी कप्तान बनने के लिए बिलकुल तैयार है. ना केवल उस प्लेयर ने कैप्टेंसी में इंट्रस्ट दिखाया है बल्कि घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान खेलते हुए ये साबित भी कर दिया है की अगले सीजन RCB के लिए वह बेस्ट कैप्टन साबित हो सकता है.

Advertisment

विजय हजारे में लगाई नाबाद सेंचुरी

विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने बंगाल के दिए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया. खास बात ये रही की रजत ने उस वक्त सेंचुरी लगाई, जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि दोनों ही ओपनर बिना खाता खोले 0-0 के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. 

बंगाल के खिलाफ रजत ने पहले तो 125 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और फिर 137 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे. उनकी इस गजब की पारी ने ना केवल मध्य प्रदेश को जीत दिलाई बल्कि RCB के टीम मैनेजमेंट को ये संदेश भेजा है की वह एक कप्तान के रूप में अपनी टीम को लेकर आगे बढ़ने के काबिल हैं और एक से बढ़कर एक कप्तानी पारी खेलने की ताकत रखते हैं.

IPL करियर

IPL  में 31 साल के रजत पाटीदार का आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. 2021, 2022 और 2024 में खेले कुल 27 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 158 से उपर की स्ट्राइक रेट से पाटीदार ने 799 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 112 रन है. क्वालिफायर में शतक लगाने वाले वे IPL इतिहास के पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

IPL 2025 के लिए RCB फुल स्क्वाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, देवदत्त पडिकल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडगे, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI के खिलाड़ी ने बजाई पाकिस्तान की बैंड, 29 चौके 3 छक्के लगाकर खेली 259 रन की पारी

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian premier league
Advertisment