IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी खरीदे और एक मजबूत टीम तैयार की है. नीलामी से मुंबई ने 28 साल के एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को उसकी बेस प्राइज पर खरीदा, जो इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुलाई कर रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है की अब वह अगले सीजन में मुंबई को उसकी 6वीं ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाला है.
रयान रिकेल्टन ने की पाकिस्तान की पिटाई
पाकिस्तान इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दोनों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. 343 गेंदों का सामना करते हुए 259 रन बोर्ड पर लगा दिए.
रयान ने अपनी पारी में 29 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनकी इस शतकीय पारी ने साउथ अफ्रीका को 615 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रयान
साउथ अफ्रीकी ओपनर रयान रिकेल्टन जिस तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे, उसे देखकर यकीनन आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस काफी खुश हो रही होगी.
मुंबई ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को सिर्फ 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें उनकी 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है. आपको बता दें, रयान विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो IPL 2025 में ईशान किशन की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गज़नफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा.
ये भी पढ़ें: Team India Next Match: टेस्ट खत्म अब T20I सीरीज होगी शुरू, डेट, टाइम सहित यहां मिलेगी पूरी डीटेल्स
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, देखें नंबर-1 पर है कौन