Rohit Sharma Statement: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हिटमैन ने सिडनी टेस्ट के दौरान अपने बयान से भी सभी का ध्यान आकर्षित किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच का रिएक्शन आया है. जहां, वह रोहित पर तंज कसते नजर आए हैं.
Rohit Sharma पर कसा तंज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ना केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी बल्कि अपने बोलने के तरीके को लेकर भी फैंस के बीच काफी फेमस है. हाल ही में उन्होंने जतिन सप्रू और इरफान पठान के साथ बातचीत के दौरान कई ऐसी मजाकियां बातें कहीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन, रोहित की ये बातें साइमन कैटिच को कुछ खास पसंद नहीं आईं और उन्होंने रोहित पर तंज कसते हुए उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी में जाने की सलाह दे डाली.
साइमन कैटिच ने कहा, 'अगर आप नंबर्स को देखें, तो वे बहुत ही निंदनीय हैं. हमने इसे इस टेस्ट मैच के दौरान ये देखे. टेस्ट से बाहर होना उनके लिए बहुत ही निस्वार्थ था. मैंने उस इंटरव्यू में देखा, बहुत अच्छी तरह से बात की. इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी में उनका भविष्य है, क्योंकि उनका ह्यूमर बहुत अच्छा था.'
रोहित खेलना चाहते हैं या नहीं
साइमन कैटिच ने Rohit Sharma को लेकर आगे कहा, 'केवल वही जानता है कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख और इच्छाशक्ति है या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है. टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के लोगों के लिए टॉप ऑर्डर में जगह नहीं है. इतिहास यही बताता है और केवल रोहित शर्मा ही जानते हैं कि उनमें खेलने की भूख है या नहीं.'
क्या बोले थे रोहित शर्मा?
Rohit Sharma को लेकर क्रिकेट के गलियारों में कई तरह की खबरें आ रही थीं. लेकिन, सिडनी टेस्ट के बीच ही खुद रोहित ने सामने आकर अपने प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के फैसले को लेकर बयान दिए.
हिटमैन ने कहा, मैं काफी समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. बाहर का कोई भी इंसान ये फैसला नहीं कर सकता कि मुझे कब रिटायरमेंट लेना है या कब बाहर बैठना है या फिर कब टीम की कप्तानी करनी है. मेरे अंदर इतनी समझ है. मैं मैच्योर हूं, 2 बच्चों का बाप हूं. मुझे पता है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए. 5 महीने बाद क्या होगा मैं इस बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ और सिर्फ वर्तमान पर फोकस करना चाहता हूं. यह फैसला रिटायरमेंट का फैसला नहीं है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर खिलाड़ी मिस कर सकते हैं अगला सीजन, इंजरी से है पुराना रिश्ता
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास है आईपीएल इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, एक-एक रन का रखता है हिसाब