आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा
बांग्लादेश में नहीं दिख रहा सुशासन या नियंत्रण: बीएनपी
राहुल गांधी को गलती स्वीकारने की जगह माफी मांगनी चाहिए : संजय निषाद
Physical Relation बनाने की क्या होती है सही उम्र? जानिए किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा
टेस्ट मैचों के बॉलिंग वर्कलोड का असर बुमराह और सिराज पर दिखने लगा है : पोंटिंग
जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स, पर्सनल लाइफ की भी खूब रही चर्चा
बिहार में कानून व्यवस्था पर बरसे चिराग पासवान, 'प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक'
मोहनलाल ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे
झारखंड : चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत

IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर खिलाड़ी मिस कर सकते हैं अगला सीजन, इंजरी से है पुराना रिश्ता

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने 6वें टाइटल की तलाश में उतरेगी. लेकिन, इस टीम के 3 मैच विनर खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने 6वें टाइटल की तलाश में उतरेगी. लेकिन, इस टीम के 3 मैच विनर खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 CSK

these 3 csk players can miss IPL 2025 due to injury

IPL 2025: आईपीएल में 5 बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अपने 6वें टाइटल के इंतजार में है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में खरीददारी कर एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन, CSK को IPL 2025 में मुश्किलों का सामना कर सकता है, क्योंकि इस टीम के एक या दो नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी फिटनेस संबंधी कारणों से सीजन मिस कर सकते हैं.

Advertisment

CSK के 3 खिलाड़ी मिस कर सकते हैं IPL 2025

कमलेश नागरकोटी

IPL 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमलेश नगरकोटी को सिर्फ 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में से एक के रूप में शामिल किया गया है.

हालांकि, इस युवा गेंदबाज को पहले भी इंजरी हो चुकी हैं और वह टूर्नामेंट से भी अनुपस्थित रहे हैं. असल में, उनका करियर शुरुआत में ही चोटों से जूझता रहा और ग्रोथ नहीं कर सके. तो, ऐसी संभावना हो सकती है कि चोट के कारण कमलेश नागरकोटी आईपीएल 2025 को मिस कर सकते हैं.

मथीशा पथिराना

श्रीलंकाई युवा खिलाड़ी पिछले कुछ सीजन में टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक था. ऐसे में इस तेज गेंदबाज को IPL 2025 के लिए रिटेन कर टीम में बरकरार रखा. डेथ ओवरों में उनकी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में मदद कर सकती है.

हालांकि, मथीशा पथिराना के लिए सबसे बड़ी परेशानियों में से एक उनकी अनकंवेंशनल एक्शन है. उनका एक्शन अक्सर चोटों का कारण रहा है, जिससे एक गेंदबाज के रूप में उनकी ग्रोथ रुक गई है. इस प्रकार मथीशा पथिराना CSK के लिए उन अहम खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं जो इंजरी के चलते सीजन मिस कर सकते हैं.

डेवॉन कॉन्वे

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राइट टू कार्ड का इस्तेमाल करके चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवॉन कॉन्वे को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. असल में कॉन्वे लगातार आईपीएल में CSK के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अपकमिंग सीजन में वह खेलेंगे या नहीं इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं.

असल में, कॉन्वे पिछले सीजन भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और पिछले कुछ वक्त से वह अपनी राष्ट्रीय टीम से अंदर-बाहर हुए हैं, जिसकी वजह उनकी फिटनेस ही रही है. इसलिए यदि कॉन्वे उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो CSK को किसी और ओपनर की ओर देखना होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास है आईपीएल इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, एक-एक रन का रखता है हिसाब

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment