IPL 2025: RCB के पास है आईपीएल इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, एक-एक रन का रखता है हिसाब

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इतिहास का सबसे कंजूस गेंदबाज खरीदा, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2025 News RCB

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कई खिलाड़ी खरीदे, जिसमें इतिहास का सबसे कंजूस तेज गेंदबाज भी शामिल है. जी हां, RCB ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके एक भारतीय गेंदबाज को खरीदा है, जिसके नाम पर आईपीएल में सबसे कम इकोनॉमी से रन देने का रिकॉर्ड है. तो आइए इस आर्टिकल में उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं.

Advertisment

RCB के पास है IPL का सबसे कंजूस बॉलर

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी आईपीएल में सबसे कम इकोनॉमी से बॉलिंग करने वाले बॉलर हैं. उन्होंने इतने ढे़र सारे मैच खेले, लेकिन अपनी इस क्वालिटी को खराब नहीं होने दिया.

भुवनेश्वर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. नतीजन, अब वह आगामी सीजन में टीम के पेस अटैक का नेृत्व करते नजर आएंगे.

संभाल सकते हैं कप्तानी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोई भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर नहीं खरीदा. ऐसे में माना जा रहा है की RCB भुवी को अपना नया कप्तान बना सकती है. तेज गेंदबाज ने आईपीएल में भले ही कम कप्तानी की हो, लेकिन घरेलू स्तर पर उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी की है. ऐसे में अब फैंस यही उम्मीद करेंगे की भुवनेश्वर आरसीबी को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाएं, ताकि इस टीम का भी खिताबी जीत का खाता खुल सके.

भुवनेश्वर कुमार के नाम है रिकॉर्ड (Bhuvneshwar Kumar Record)

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 650 ओवर फेंके हैं, जिसमें 4929 रन लुटाए हैं. भुवी आईपीएल में 27.23 के औसत के साथ 181 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. आईपीएल में तेज गेंदबाज ने 2 बार 4 और 2 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया कंफर्म! RCB को इस बार चैंपियन बनाकर रहेंगे ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 विदेशी नाम शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडिंयस के लिए 'एक्स फैक्टर' होंगे रयान रिकेल्टन, यकीन ना हो तो देखें ये 3 कारण

rcb आईपीएल Bhuvneshwar Kumar Record भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025
      
Advertisment