/newsnation/media/media_files/2025/01/06/lvoYkaYICqS2colx8xR0.jpg)
6 टेस्ट में ले चुका है 45 विकेट, अगर लगातार खेला तो तोड़ देगा मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड (Image-Social Media)
क्रिकेट का सबसे पारंपरिक फॉर्मेट टेस्ट है. जो खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी से प्रभावित करता है उसे ही वास्तविक क्रिकेटर माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट को अपने खेल से बेहतरीन और आकर्षक बनाने वाले एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आए हैं. लेकिन अगर सबसे सफल गेंदबाज की बात की जाए तो वो हैं मुथैया मुरलीधर. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.
मुरलीधर के नाम है विश्व रिकॉर्ड
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इस खतरनाक ऑफ स्पिनर ने 133 टेस्ट की 230 पारियों में 800 विकेट हासिल किए हैं. इसमें 67 बार 5 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है. मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड टूट सकता है अगर मौजूदा समय का ये गेंदबाज नियमित रुप से टेस्ट क्रिकेट खेले.
6 टेस्ट में 45 विकेट
मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड कोई गेंदबाज तोड़ सकता है तो वो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan). राशिद खान ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 6 मैच खेले हैं लेकिन 45 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में जिस रफ्तार से वे विकेट लेते हैं मुरलीधरन के सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड वे तोड़ सकते हैं.
ये है समस्या
राशिद खान बेशक मुथैया मुरलीधर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी क्षमता रखते हैं लेकिन उनके साथ समस्या ये है कि उनके देश अफगानिस्तान को उतना टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिलता. कुछ मौके मिलते भी हैं तो वे अपनी दूसरी व्यस्तताओं की वजह से नहीं खेल पाते. जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की 2 टेस्ट मैचों की सीरीज संपन्न हुई है.
सीरीज का पहला मैच भी राशिद खान अपनी सामाजिक व्यस्तताओं की वजह से नहीं खेले. जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे खेले. 3 साल बाद वे टेस्ट खेले थे और इसमें 11 विकेट लेकर अपनी टीम को न सिर्फ मैच बल्कि सीरीज जीता दिया. ऐसे में अगर अफगानिस्तान को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिले और उसमें राशिद हों तो वे मुरलीधर का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं. बता दें कि राशिद अभी 26 साल के हैं.
ये भी पढ़ें-'Rohit Sharma को स्टैंड-अप कॉमेडी...' ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का ये बयान दिलाएगा भारतीय फैंस को गुस्सा
ये भी पढ़ें-Shubman Gill: तमिलनाडु से होता तो ड्रॉप हो गया होता, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने साधा शुभमन गिल पर निशाना