/newsnation/media/media_files/2025/01/06/okD1nQfSIT8brYHyFQsG.jpg)
Shubman Gill-(Image-Social Media)
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस के कहे जाने वाले शुभमन गिल के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसी वजह से उन्हें सीरीज के चौथे टेस्ट से ड्रॉप किया गया था लेकिन 5 वीं टेस्ट में वापसी के बाद भी वे फ्लॉप रहे. अब उनके खिलाफ भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दे दिया है.
ड्रॉप हो गए होते
शुभमन गिल की लंबी असफलता ने उनके आलोचकों की लंबी फौज खड़ी कर दी है. इसमें से एक हैं टीम इंडिया .के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट दिग्गज बल्लेबाज रहे एस बद्रीनाथ. बद्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल की असफलता के बाद कहा कि, गिल की बैटिंग में कोई इंटेट नहीं दिख रहा. वो कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. अगर वे तमिलनाडु से होते तो चयनकर्ता उन्हें ड्रॉप कर चुके होते. बद्रीनाथ का गिल पर दिया ये बयान ये सवाल उठाता है कि क्या क्या चयनकर्ता खास खिलाड़ी और क्षेत्र से आने वाले को ज्यादा मौके देते हैं.
Badrinath on Gill 😭
— Prakash (@definitelynot05) January 5, 2025
- There is no intent in Gill batting, he is not even trying
- He is literally bashing Gill
- He added , if a player like gill comes from Tamil Nadu, surely Selectors will drop pic.twitter.com/ecluchqUtR
पुजारा को थमाई थी बैट
एस बद्रीनाथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री कर रहे थे. उनके साथ कमेंट्री पैनल में चेतेश्वर पुजारा मौजूद थे. पुजारा का पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन रहा था इसके बावजूद उन्हें इस सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया था. लगातार भारतीय बल्लेबाजी की असफलता के कारण कमेंट्री के दौरान एक ऐसा समय भी आया जब बद्रीनाथ को पुजारा को माइक की जगह बैट थमाते देखा गया था. ये वीडियो और तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
ऐसा रहा गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट इंजरी की वजह से नहीं खेले थे जबकि चौथे टेस्ट में ड्रॉप हुए थे. जिन 3 टेस्ट मैचों में गिल को खेलने का मौका मिला उसमें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. गिल 3 टेस्ट की 5 पारयों में सिर्फ 93 रन बना पाए. इसमें एक भी अर्धशतक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Team India: 'पाकिस्तान को...' BGT में भारत के खराब प्रदर्शन पर भड़का क्रिकेटर, बोला कड़वा सच
ये भी पढ़ें- हमसे गलती हो गई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर से मांगी माफी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडिंयस के लिए 'एक्स फैक्टर' होंगे रयान रिकेल्टन, यकीन ना हो तो देखें ये 3 कारण