Team India: 'पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत वाहवाई लूटेगा' BGT में भारत के खराब प्रदर्शन पर भड़का क्रिकेटर

Mohammad Kaif: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसपर मोहम्मद कैफ ने रिएक्शन दिया है.

Mohammad Kaif: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसपर मोहम्मद कैफ ने रिएक्शन दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
bgt

Mohammad Kaif

Team India: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ये हार काफी चुभने वाली थी, इस सीरीज को हारने के साथ ही भारत WTC फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया है. इसके बाद से ही तमाम पूर्व क्रिकेटर्स रिएक्शन दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब मोहम्मद कैफ ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी अपने बयान से टीम इंडिया पर तंज कसा है.

Advertisment

क्या बोले Mohammad Kaif?

ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया निराश होगी. मगर, वह भविष्य की ओर देखते हुए यकीनन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुट जाएगी, जो अगले महीने से खेली जाने वाली है. जहां, 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच होगा. जाहिर तौर पर यदि टीम इंडिया पाकिस्तान को वहां हरा देगी, तो एक बार फिर जश्न का माहौल होगा और हर कोई ये हार भुला देगा. इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने प्रतिक्रिया दी है.

भारत को सीम ट्रैक पर होगा खेलना

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर संघर्ष करते देखा गया. खासतौर पर बल्लेबाजो को मुश्किलें हुईं और मानो उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे थे. मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, '23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम वाहवाई लूटेगी. फिर हर कोई कहेगा कि हम व्हाइट-बॉल क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं.'

'लेकिन, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहता है तो हमें एक टेस्ट टीम बनानी होगी, सीम ट्रैक पर खेलना सीखना होगा. सच तो ये है कि हम सिर्फ व्हाइट-बॉल में दबंग हैं. हम बहुत पीछे रह गए हैं. अगर हमें WTC जीतना है, तो खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में टर्निंग ट्रैक पर खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस करनी होगी, वरना हम जीत नहीं पाएंगे.'

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया कंफर्म! RCB को इस बार चैंपियन बनाकर रहेंगे ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 विदेशी नाम शामिल

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus mohammad kaif india vs australia मोहम्मद कैफ
      
Advertisment