Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही है सामने

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारकर आ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आपको आने वाले समय में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं.

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारकर आ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आपको आने वाले समय में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit-Sharma-and-Ajinkya-Rahane

Rohit Sharma

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में भारतीय बड़े क्रिकेटर्स का डोमेस्टिक में खेलने वाला मुद्दा गर्मा गया है. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा है की वह चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलें.

Advertisment

हेड कोच गंभीर ने उठाई आवाज

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. एक दो पारियों को छोड़ दिया जाए, तो भारतीय बल्लेबाज हर इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सीरीज काफी खराब रही, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं आ सके. नतीजन, हम सीरीज 1-3 से गंवा बैठे.

करारी हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर आप रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.'

तो क्या अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित?

भारत में मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. वहीं, इसके बाद 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 शुरू होगी, जिसमें मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे.

ऐसे में यदि रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेलने आते हैं, तो उन्हें रहाणे की कप्तानी में खेलते देखा जा सकता है. हिटमैन मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में यदि वह रणजी में हिस्सा लेंगे, तो उन्हें रहाणे की कप्तानी में खेलना पड़ेगा. हालांकि, अभी तक रोहित ने इस बात की प्रतिक्रिया नहीं दी है की वह घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे या नहीं.

2016 में खेला था लास्ट डोमेस्टिक मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट की शान हैं. उनके लंबे-लंबे छक्कों को फैंस खूब इंज्वॉय करते हैं. मगर, यदि उनके आखिरी डोमेस्टिक मैच की बात करें, तो हिटमैन ने घरेलू रेड-बॉल मैच 2016 में खेला था. उस वक्त रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे. गौतम गंभीर की कप्तानी में नंबर 4 और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने अपने आखिरी मैच में क्रमशः 30 और 32* रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 'Rohit Sharma को स्टैंड-अप कॉमेडी...' ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का ये बयान दिलाएगा भारतीय फैंस को गुस्सा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर खिलाड़ी मिस कर सकते हैं अगला सीजन, इंजरी से है पुराना रिश्ता

 

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma रोहित शर्मा
      
Advertisment