IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. हालांकि इस सीरीज के लिए अब तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनडे सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है.
हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर की वापसी
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पांड्या लंबे वक्त से वनडे मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अक्टूबर में आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं श्रेयस अय्यर भी लंबे वक्त से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इनकी वापसी तय मानी जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए इन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि हार्दिक पांड्या को कप्तानी या उपकप्तानी की कोई जिम्मेदारी नहीं मिलेगा.
विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले के दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे. अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें टीम में वापसी का मौका मिल सकता है.
अर्शदीप सिंह बल्लेबाजों पर बरपा रहे हैं कहर
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी इस वक्त पंजाब कि लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उन्होंने घातक गेंदबाजी की है. अर्शदीप ने पुडुचेरी और हैदराबाद के खिलाफ 4-4 चटकाए थे. वहीं मुंबई के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे. कर्नाटक और सौराष्ट्र के खिलाफ भी घातक गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही है सामने
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! रिपोर्ट्स में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर खिलाड़ी मिस कर सकते हैं अगला सीजन, इंजरी से है पुराना रिश्ता