Pat Cummins: पैट कमिंस जैसा कोई नहीं, WTC इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Pat Cummins: पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ अपनी कप्तानी में बड़े टूर्नामेंट में जितवाए हैं बल्कि बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. WTC इतिहास में कमिंस ने बड़ा कीर्तिमान अर्जित किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pat Cummins becomes first bowler to take 200 wickets in WTC history

Pat Cummins:(Image- Social Media)

Pat Cummins: रिकी पोंटिग के बाद किसी क्रिकेटर ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के गौरव को वापस लौटाया है तो उसका नाम पैट कमिंस है. कमिंस ने एक सच्चे लीडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है और जब जब बतौर खिलाड़ी टीम को उनकी जरुरत पड़ी है वे बतौर गेंदबाज या बल्लेबाज खड़े मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया को WTC 2023 का खिताब जीता चुके कमिंस ने अब टेस्ट चैंपियंसशिप में ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है जो अपने आप में अनोखा है.

Advertisment

Pat Cummins के नाम बड़ी उपलब्धि

WTC की शुरुआत 2019 से हुई थी. 2025 फाइनल इस साइकल का तीसरा फाइनल होगा. पैट कमिंस WTC इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने WTC के अंतर्गत 47 टेस्ट खेले हैं और कुल 200 विकेट लिए हैं. अब तक किसी भी दूसरे गेंदबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 विकेट हासिल नहीं किए हैं. 47 मैचों में 9 बार 5 विकेट और 10 बार 4 विकेट का कारनामा करते हुए कमिंस ने 200 विकेट लिए हैं. 

BGT के दूसरे सफल गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह BGT 2024-25 के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 32 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सीरीज के दूसरे सफल गेंदबाज कमिंस ही हैं. 5 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 25 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज 3-1 से जीताने में अहम भूमिका निभाई. कमिंस अबतक अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट में 294 विकेट ले चुके हैं.

WTC  इतिहास के 5 सफल गेंदबाज 

WTC इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो पहले नंबर पर 47 मैच में 200 विकेट के साथ पैट कमिंस, 48 मैच में 198 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही नाथन लियोन दूसरे नंबर पर, 41 मैच में 195 विकेट लेकर भारत के आर अश्विन तीसरे नंबर पर, 43 मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क 165 विकेट लेकर चौथे नंबर पर और 35 मैच में 156 विकेट लेकर बुमराह 5 वें नंबर पर हैं.  

ये भी पढ़ें-  विराट मास्टर है, रोहित खतरनाक है, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी जरुर खेलें, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, एक BCCI कॉन्ट्रैक्ट का नहीं है हिस्सा

ये भी पढ़ें-  6 टेस्ट में ले चुका है 45 विकेट, अगर लगातार खेला तो तोड़ देगा मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड

wtc history cricket news in hindi Pat Cummins pat cummins news
      
Advertisment