Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में ये दोनों दिग्गज फ्लॉप रहे थे. इस वजह से इन दोनों को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञ इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रखने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है.
दोनों खेलें चैंपियंस ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. वॉटसन (Shane Watson) ने कहा है कि, विराट कोहली वनडे में एक मास्टर खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा बेहद खतरनाक हैं और क्या कर सकते हैं हम 2023 विश्व कप में देख चुके हैं. ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना पसंद करेंगे'. वाटसन के बयान से स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि ये दोनों दिग्गज इस मेगा इवेंट में खेलें.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 भारत बेशक नहीं जीत सका लेकिन रोहित और विराट ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. दोनों के निरंतर शानदार प्रदर्शन ने ही भारत को फाइनल में पहुंचाया था. विराट ने 11 मैच की 11 पारी में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 765 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे. वहीं रोहित शर्मा 11 मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 597 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे.
भारत के लिए अहम
ऐसी पूरी संभावना है कि भारत रोहित की कप्तानी में ही चैंपियंंस ट्रॉफी में उतरेगा. इसमें विराट कोहली की अहम भूमिका होगी. रोहित और विराट की भारतीय टीम को बहुत जरुरत है. सिर्फ एक पारी चाहिए दोनों खिलाड़ियों को फॉर्म में आने के लिए. फॉर्म में लौटने के बाद रोहित जैसा विस्फोटक ओपनर और विराट जैसे मीडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज की निश्चित भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जरुरत होगी और ये दोनों ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित, विराट, राहुल नहीं, ये बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए होगा सबसे अहम, पिछले 5 मैच में लगा चुका है 2 शतक
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, एक BCCI कॉन्ट्रैक्ट का नहीं है हिस्सा
ये भी पढ़ें- 6 टेस्ट में ले चुका है 45 विकेट, अगर लगातार खेला तो तोड़ देगा मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड