PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 615 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान 194 रनों पर ही सिमट गई, जिसके बाद पाकिस्तान को फॉलोआन खेलने आना पड़ा. वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी है. कप्तान शान मसूद ने दमदार शतक लगाया. वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजन में भी उनका पूरा साथ दिया.
बाबर आजम और शान मसूद के बीच 205 रनों की हुई ओपनिंग साझेदारी
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. इसके अलावा शान मसूद साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाली पाकिस्तान के पहले कप्तान भी बने. मसूद के साथ ओपनिंग करने उतरे बाबर आजम ने भी 81 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इसके बाद कामरान गुलाम ने 28 रन और सऊद शकील ने 23 रनों का योगदान दिया. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 41 और सलमान अली आगा ने 48 रन बनाए. अभी क्रीज पर आमिर जमाल मीर हमज़ा मौजूद हैं. पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 471 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान का बड़ा कीर्तिमान
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 400 रन बनाते ही साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली विदेशी टीम बन गई है. इससे पहले साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन खेलते हुए 372 रन बनाए थे. अब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 123 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका में फॉलोऑन खेलते हुए 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में लगेगा बड़ा झटका, इस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा
यह भी पढ़ें: BCCI ने जिस खिलाड़ी को कर दिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, अब उसे मजबूरी में करना होगा टीम इंडिया में शामिल