Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया अल्टीमेटम, बोले-'हमें पता है कैसे हराना है'

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती दे डाली है.

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती दे डाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
australian cricket team kagiso rabada

Kagiso Rabada

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भरोसा जताया है की उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करके आईसीसी ट्रॉफी उठा सकती है.

Advertisment

Kagiso Rabada ने जताया भरोसा

केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया और इसी के साथ ये लगभग तय हो गया है की अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना होने वाला है. अहम मुकाबले से पहले अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का बयान खूब वायरल हो रहा है.

रबाडा ने कहा, 'वाकई इसमें अभी काफी वक्त है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मौके के लिए आपको तैयार रहना होता है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक अच्छी कॉम्पटीटर रही है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत से खेलते हैं और वह हमें कड़ी टक्कर देते हैं, यह हम जानते हैं.'

हम उन्हें हराना जानते हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना लगभग तय ही है. ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरकर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगी

उन्होंने आगे कहा, 'हम टेस्ट क्रिकेट में उन्हें हराना भी जानते हैं. हमारा बेस्ट फॉर्मेट है, जो हम अभी खेल रहे हैं. जब आप साथ अफ्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं तो वह सभी महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं. दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज शानदार रही है.'

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीता. जबकि केपटाउन में खेला गया दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित होगा ये खिलाड़ी, टेस्ट टीम में ले सकता है उनकी जगह!

sports news in hindi cricket news in hindi Kagiso Rabada AUS vs SA कगिसो रबाडा
      
Advertisment