IPL 2025: ऋषभ पंत और पूरन नहीं, GT से आया खिलाड़ी हो सकता है LSG की बैटिंग की सबसे बड़ी ताकत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एलएसजी ने पूरी तरह से नई टीम तैयार की है. टीम ने ऋषभ पंत सहित कई बड़े खिलाड़ियों को स्कवॉड में शामिल किया है लेकिन इस बार उनकी बैटिंग की ताकत GT से आया ये खिलाड़ी बन सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not Rishabh Pant and Nicholas Pooran former GT player David Miller can be biggest strength of LSG batting in IPL 2025

IPL 2025: ऋषभ पंत और पूरन नहीं, GT से आया खिलाड़ी हो सकता है LSG की बैटिंग की सबसे बड़ी ताकत (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिटेंशन और ऑक्शन दोनों में चौंकाया. केएल राहुल, मार्क्स स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को रिटेन न करना और ऑक्शन में इनके पीछे न जाना हैरान करने वाला फैसला था. वहीं ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदना और निकोलन पूरन को 18 करोड़ में रिटेन करने वाला भी फैसला चौंकाने वाला था.

Advertisment

इसलिए खर्च की इतनी बड़ी रकम

निकोलस पूरन बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. क्रीज पर रुकने के बाद वे उनके लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता है. IPL  के साथ वे दुनिया की हर बड़ी टी 20 लीग में खेलते हैं और हर जगह अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. वे 29 साल के हैं. इसलिए उनके साथ अपने लंबे भविष्य को देखते हुए LSG ने उन्हें रिटेन किया. निकोलस तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.

पंत को बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी

मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर उन्हें IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. एलएसजी उनमें एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ साथ कप्तान भी देख रही है और इस उम्मीद में है कि पंत आईपीएल के अगले सीजन में टीम के लिए अविश्नसनिय परिणाम देंगे लेकिन पंत और पूरन से ज्यादा अहम GT से आया खिलाड़ी हो सकता है.

ये खिलाड़ी हो सकता है अहम

LSG के लिए IPL 2025 में सबसे अहम खिलाड़ी डेविड मिलर हो सकते हैं. मिलर भी पूरन और पंत की तरह बाएं हाथ के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता है. लेकिन इसके साथ ही मिलर की ताकत ये है कि वे पारी को संभाल सकते हैं और जरुरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकते हैं. इस मामले में वे पंत और पूरन पर भारी हैं. ये दोनों रुक कर नहीं खेलते. मिलर लंबे समय साउथ अफ्रीका और IPL  सहित दुनियाभर की अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मीडिल ऑर्डर की धुरी रहे हैं. GT को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाने और 2023 के फाइनल में पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. 2025 के लिए जीटी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. मेगा ऑक्शन में LSG ने उन्हें 7.50 करोड़ में खरीदा था. 

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चली खतरनाक चाल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी दिग्गज को बनाया मेंटर

ये भी पढें-   NZ vs SL: श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाई तबाही, ली 2025 की पहली हैट्रिक

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने?

LSG ipl-news-in-hindi nicholas pooran David Miller IPL 2025 GT ipl Rishabh Pant
      
Advertisment