Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. 8 टीमों के बीच 9 मार्च तक खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा बाकी सारे मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. इस मेगा इवेंट के शुरु होने से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) की तरफ से बड़ी खबर आई है.
ये दिग्गज पाकिस्तानी बना मेंटर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने अपनी कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव किया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 2009 में टीम को टी 20 फॉर्मेट का विश्व कप जीताने वाले यूनिस खान (Younis Khan) को अपना मेंटर नियुक्त किया है. टीम के लिए ये बेहद अहम निर्णय है. यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाज, कप्तान और रणनीतिकार रहे हैं. उनके अनुभव का फायदा अफगानिस्तान उठा सकती है और वनडे विश्व कप 2023 की तरह ही अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को हैरान कर सकती है. यूनिस 265 वनडे में 7 शतक और 48 अर्धशतक लगाते हुए 7249 रन बना चुके हैं.
जडेजा ने किया था कमाल
अफगानिस्तान जब भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आई थी तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर अजय जडेजा को मेंटर बनाया था. इसका टीम को बड़ा फायदा हुआ था. वनडे विश्व कप में अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया था साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच जीतते जीतते रह गई थी. ऐसा प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में दुहराने की पूरी क्षमता अफगानिस्तान और यूनिस के नेतृत्व में है.
अंडर डॉग टीम नहीं है
वनडे विश्व कप से पहले अफगानिस्तान को वनडे फॉर्मेट में कमजोर टीम माना जाता था लेकिन विश्व कप के बाद इस टीम के बारे में अब आम धारणा बदल चुकी है. अब अफगान टीम न सिर्फ टी 20 बल्कि वनडे और टेस्ट में भी मजबूत बन चुकी है. जोनाथन ट्रॉट ने बतौर मुख्य कोच लगभग पिछले 2 साल में टीम के साथ काफी मेहनत की है. अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर बड़ी टीमों को सरप्राइज कर दे शायद ही किसी को हैरानी हो.
ये भी पढ़ें- NZ vs SL: श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाई तबाही, ली 2025 की पहली हैट्रिक
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने?
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: इंग्लैंड T20 सीरीज में सबसे अहम होंगे हार्दिक, गेंद और बल्ले से मचाते हैं कहर, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान