NZ vs SL: श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाई तबाही, ली 2025 की पहली हैट्रिक

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका के एक गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. वे वनडे में श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं.

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका के एक गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. वे वनडे में श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Maheesh Theekshana Hattrick  NZ vs SL

NZ vs SL: श्रीलंका के गेंदबाज ने मचाई तबाही, ली 2025 की पहली हैट्रिक (Image- Social Media)

NZ vs SL:  श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज ने यादगार प्रदर्शन किया है और 2025 का पहला हैट्रिक अपने नाम किया है. साथ ही वे वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं. 

Advertisment

स्पिनर ने मचाया कहर

दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. 37 ओवर के इस मैच में श्रीलंकाई स्पिनर महिश थिक्षाणा ने हैट्रिक विकेट अपने नाम किया. थिक्षाणा की हैट्रिक की वजह से एक समय 300 के पास जाती दिख रही न्यूजीलैंड 255 रन ही बना सकी. थिक्षाणा ने पारी के 35 वें ओवर की 5 वीं और छठी गेंद पर मिचेल सेंटनर और एन स्मिथ को आउट किया जबकि 37 वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. थिक्षाणा ने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए.

ऐसा करने वाले श्रीलंका के दूसरे स्पिनर 

वनडे में श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर ने हैट्रिक ली है. थिक्षाणा दूसरे स्पिनर बने हैं. बता दें कि लसिथ मलिंगा ने 3 बार, थिसारा परेरा-परवेज महारुफ ने 1-1 बार हैट्रिक लिया है. वहीं वानिंदु हसरंगा ने भी 1 बार हैट्रिक ली है.  

NZ vs SL: मैच पर नजर

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. मैच बारिश की वजह से 2 घंटे देरी से शुरु हुआ था इसलिए 37 ओवर का निर्धारित था. न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के  79, मार्क चैपमेन के 62 और डेरिल मिचेल के 38 रन की मदद से 9 विकेट पर 255 रन बनाए थे. महिशा थिक्षाणा ने 4, वानिंदु हसरंगा ने 2, असिथा फर्नांडो और एशान मलिंगा ने 1-1 विकेट लिए. श्रीलंका 30.2 ओवर में ही 142 रन सिमट गई और 113 रन से मैच हार गई. कामिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. वहीं विल ओ रुर्की ने 3, जैकब डफी ने 2, हेनरी, स्मिथ, सेंटनर ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 से पहले MI ने Rohit Sharma के लिए किया ये खास पोस्ट, आखिर क्या है मायने?

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: इंग्लैंड T20 सीरीज में सबसे अहम होंगे हार्दिक, गेंद और बल्ले से मचाते हैं कहर, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 में इन 2 मौजूदा खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन, दूसरे का नाम चौंकाएगा

Maheesh Theekshana NZ vs SL Maheesh Theekshana Hattrick
      
Advertisment