IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर जलवा बिखेर रहे हैं. कोई किसी लीग में तो कोई इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए धमाल मचा रहा है. हर सीजन की तरह इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी, जिसमें मुंबई इंडियंस के 18 साल का खिलाड़ी शामिल है. IPL 2025 में ये खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और राशिद खान से भी ज्यादा खतरनाक स्पिनर साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने बनाया अपना हिस्सा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर को बड़ा दांव लगाया. एमआई ने इस खिलाड़ी को 4.80 करोड़ में खरीदा. हालांकि तब सभी हैरान रह गए थे, लेकिन अब Mumbai Indians की टीम काफी खुश होगी. दरअसल Allah Ghazanfar इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी. आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी MI के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.
अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफर मचाया था धमाल
अल्लाह गजनफर पिछले महीने दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे. पहले मैच में उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 5 रन देकर एक विकेट चटकाया था. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में इन युवा स्पिनर ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 9 रन देकर3 विकेट हासिल किया था. इस दौरान अल्लाह गजनफर ने 2 मेडन ओवर भी डाले थे.
इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 18 साल के अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी की थी. इस गेंदबाज ने 10 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए थे और 5 विकेट हासिल किया था. गजनफर ने 3.30 की इकॉनामी से गेंदबाजी की थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत और पूरन नहीं, GT से आया खिलाड़ी हो सकता है LSG की बैटिंग की सबसे बड़ी ताकत
यह भी पढ़ें: इतने सालों से रोहित-कोहली ने नहीं खेला है रणजी ट्रॉफी, क्या फॉर्म के लिए लेंगे घरेलू टूर्नामेंट का सहारा? कई दिग्गजों ने दी सलाह