/newsnation/media/media_files/2024/12/21/Fa2mRfPKIFU7g2HGbJ3m.jpg)
CSK के खिलाड़ी ने 6 ओवर में 72 रन लुटाकर टीम को हराया(Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में जहां खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, वहीं कुछ खिलाड़ियों का अनसोल्ड होना सभी को चौंकाया, जिसमें से कुछ खिलाड़ी तो अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल टीमों को जवाब दे रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों पर पैसे खर्च नहीं करके टीमें खुश भी हो रही हैं. इन खिलाड़ियों में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं.
IPL 2025 में रहे थे अनसोल्ड
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीरदार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे थे. सीएसके ने नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. IPL 2024 में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. यहीं वजह थी आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने उन्हें नहीं खरीदा. शार्दुल का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है. वो घरेलू टूर्नामेंट में भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. वियज हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में Shardul Thakur बहुत महंगे साबित हुए.
6 में लुटा दिए 72 रन
विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर काफी मंगे साबित हुए. उन्होंने 6 ओवर में 72 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं चटकाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 4 विकेट पर 382 रन बनाए थे. जिसमें श्रेयस अय्यर का शतक शामिल था, लेकिन कर्नाटक ने 3 विकेट गंवाकर 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हो हासिल कर लिया. कर्नाटक के लिए कृष्णन श्रीजीत ने 101 गेंदों पर नाबाद 150 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के स्टार खिलाड़ी का खतरे में करियर, शार्दुल ने 6 ओवर में खर्च किए 72 रन
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा CSK का स्टार खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी