Champions Trophy 2025: पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन पाकिस्तान से हो सकता है सामना

Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत के शेड्यूल को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेल सकती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन भारत का हो सकता है पाकिस्तान से सामना (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के शेड्यूल को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकता है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकता है. हालांकि वेन्यू अभी तक तय नहीं हो पाया है. लेकिन यह श्रीलंका के कोलंबो या यूएई के दुबई में आयोजित हो सकता है. इस पर अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.

Advertisment

रेव स्पोर्टज के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 20 फरवरी को भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकता है. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. इसके बाद 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड का सामना हो सकता है. टीम इंडिया को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में रखा जाएगा.

2 ग्रुप में बटेंगी टीमें

Champions Trophy 2025 के लिए टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा जाएगा. जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा जाएगा. अफगानिस्तान ने अपने खेल को काफी बेहतर बना लिया है. पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने साबित किया है कि वो किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं.

टीम इंडिया का कहां होगा वेन्यू?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना मैच दुबई या फिर श्रीलंका में खेल सकती है. हालांकि अभी तक वेन्यू को लेकर कुछ अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. दुबई पाकिस्तान से नजदीक हो. वहीं कोलंबो भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है. लिहाजा इसी में से किसी एक जगह को भारत का वेन्यू बनाया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसी हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल -

भारत बनाम बांग्लादेश - 20 फरवरी
भारत बनाम पाकिस्तान - 23 फरवरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मार्च 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल में राशिद-चहल-कुलदीप नहीं, इस बार ये विदेशी स्पिनर मचाएगा तहलका, 18 की उम्र में दिग्गजों के छुड़ा रहा पसीने

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा CSK का स्टार खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 'मां रो रही थी और मैं...', भावुक कर देगा युवा खिलाड़ी का ये इमोशनल Video

Ind Vs Pak Champions Trophy 2025 cricket news in hindi Champions Trophy 2025 IND vs PAK
      
Advertisment