IPL 2025: आईपीएल में राशिद-चहल-कुलदीप नहीं, इस बार ये विदेशी स्पिनर मचाएगा तहलका, 18 की उम्र में दिग्गजों के छुड़ा रहा पसीने

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस बार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव का जलवा नहीं होगा बल्कि एक विदेशी स्पिनर इन दोनों को पीछे छोड़ सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: आईपीएल में चहल-कुलदीप इस बार ये विदेशी स्पिनर मचाएगा का तहलका, 18 की उम्र में दिग्गजों के छुड़ा रहा पसीने

IPL 2025: आईपीएल में चहल-कुलदीप इस बार ये विदेशी स्पिनर मचाएगा का तहलका, 18 की उम्र में दिग्गजों के छुड़ा रहा पसीने (Image- Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 काफी रोमांचक होने वाला है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें नई अवतार में दिख रही हैं और अगले सीजन कई खिलाड़ी अपनी पुरानी ही टीम के खिलाफ ताल ठोकते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में हर साल स्पिनर्स का जलवा रहता है. युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव का प्रदर्शन हर साल फैंस का ध्यान खींचता है लेकिन इस सीजन में ये दोनों स्पिनर्स फीके पड़ सकते हैं.

Advertisment

इस स्पिनर का दिखेगा जलवा

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं तो कुलदीप यादव मौजूदा समय के श्रेष्ठ स्पिनर माने जाते हैं. राशिद खान भी हर साल धमाल मचाते हैं लेकिन इस साल इन तीनों को पीछे छोड़ते हुए अफगान का ही एक और स्पिनर आगे जा सकता है. इस खिलाड़ी का नाम है अल्लाह गजनाफर. उम्र मात्र 18 साल है  लेकिन इतनी कम उम्र में ही ये दिग्गज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन चुका है.

दिग्गजों के छुड़ाए पसीने

अल्लाह गजनाफर फिलहाल अफगानिस्तान टीम के साथ जिंबाब्वे दौरे पर हैं. टी 20 सीरीज के बाद अफगानिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में भी जिंबाब्वे को हरा दिया है. वनडे सीरीज की जीत में अल्लाह गजनाफर का बड़ा रोल रहा है. वनडे सीरीज के 3 मैचों में दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 9 विकेट झटके हैं. पहले मैच में 1, दूसरे मैच में 3 और तीसरे मैच में इस गेंदबाज ने 5 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी आईपीएल टीम खुश हो चुकी है.

IPL टीम हुई खुश

अल्लाह गजनाफर की शानदार गेंदबाजी देख अगर कोई टीम सबसे ज्यादा खुश है तो वो मुंबई इंडियंस. मुंबई ने इस गेंदबाज की प्रतिभा को पहचान लिया था और मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ 80 लाख की बड़ी कीमत में खरीदा था. अगर करियर पर नजर डालें तो 10 वनडे में 16 विकेट लिए हैं. गजनाफर अपने छोटे करियर में अबतक बड़े बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करते रहे हैं. उन्हें अभी बहुत ज्यादा खेला नहीं गया है इसलिए आईपीएल के अगले सीजन में वे काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं जिसका फायदा एमआई को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: 'मां रो रही थी और मैं...', भावुक कर देगा युवा खिलाड़ी का ये इमोशनल Video

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया बवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले गर्म हुआ माहौल

Allah Ghazanfar Kuldeep Yadav IPL 2025 yuzvendra chahal rashid khan mumbai-indians
      
Advertisment