/newsnation/media/media_files/2024/12/21/uwyjxDdqLX6FkopLAdGH.jpg)
जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद (Social Media)
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अब चरम पर है. पहले मैदान पर ही सिर्फ खिलाड़ियों की बीच गहमागहमी देखने को मिली थी, लेकिन अब मैदान के बाहर भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पहले भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से बिना पूछे एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके परिवार की तस्वीर या वीडियो बनाना चाहा, जिससे किंग कोहली काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. अब स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.
रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्या है पूरा मामला?
MCG में भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद, बीसीसीआई ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ इस सीरीज को कवर करने वाले भारतीय पत्रकारों के लिए थी, इसके बावजूद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने बिना कॉर्डिनेशन के ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को आमंत्रित किया.
भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख के साथ की बदसलूकी
दरअसल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई भारतीय पत्रकारों ने जडेजा से हिन्दी में सवाल किया, जिसका जवाब भी जडेजा ने हिंदी में दिया. हालांकि, सीमित समय के कारण कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी होने के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से सवाल किया कि अंग्रेजी में कोई सवाल क्यों नहीं लिया गया.
इसपर पारिख ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई कैमरामैन ने बिना सहमति के बातचीत को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो यहां फिर मामला बिगड़ गया. पारिख के विरोध के बावजूद, बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए अतिरिक्त कैमरे लाए गए. एकजुटता दिखाते हुए, भारतीय पत्रकारों ने आगे बढ़कर, कैमरों को ब्लॉक किया और कहा कि चर्चा एक निजी मामला था और सार्वजनिक प्रसारण के लिए नहीं था.
💬💬 R Ashwin played with me like an on-field mentor#TeamIndia all-rounder Ravindra Jadeja reminisces about his partnership with R Ashwin. 👌👌#ThankyouAshwin | #AUSvIND | @imjadejapic.twitter.com/3QGQFYztmB
— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
भारतीय टीम के एक अधिकारी ने इस स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष रूप से भारतीय पत्रकारों के लिए थी, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को आमंत्रण दिया. समय की कमी के कारण सभी पत्रकारों, जिनमें कई भारतीय भी शामिल हैं, उन्हें भी सवाल करने का समय नहीं मिला. हमारे मीडिया मैनेजर ने कभी भी भाषा प्रतिबंध नहीं लगाया. रविंद्र जडेजा इंग्लिश में पारंगत हैं और उनसे पूछे गए वह किसी भी सवाल का उत्तर देते, लेकिन सवाल हिंदी में हुए, और उन्होंने उसी के अनुसार हिंदी में जवाब दिया.'
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने छोटी सी बात का बनाया बतंगड़
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस घटना को बड़ा विवाद बना दिया. उन्होंने इसे विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर हुई घटना से जोड़ दिया. उन्होंने अपनी स्टोरी में भारतीय टीम पर प्रेस इंटरैक्शन के दौरान असहयोगी और अनुचित होने का आरोप लगाया गया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं...', रितिका के बर्थडे पर रोहित शर्मा ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट