/newsnation/media/media_files/2024/12/21/FtQFJpjjOODFoobZZJKP.jpg)
IND vs AUS: 'मां रो रही थी और मैं...', भावुक कर देगा युवा खिलाड़ी का ये इमोशनल Video (Image- Social )
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. ये टेस्ट सीरीज के परिणाम के लिहाज से काफी अहम है. पिछले 3 टेस्ट में दोनों टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर हैं. ये टेस्ट तय कर सकता है कि इस सीरीज का विजेता कौन होगा है. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए तगड़ी तैयारी कर रही है. टेस्ट से पहले एक युवा खिलाड़ी का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.
इमोशनल हुआ खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए नए स्कवॉड का ऐलान किया था. स्कवॉड में 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास को पहली बार टीम में जगह मिली है. किसी भी देश के खिलाड़ी के लिए उसकी राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना बहुत बड़ी बात होती है. अगर राष्ट्रीय टीम ऑस्ट्रेलिया हो और सिर्फ 19 साल की उम्र में स्कवॉड में हिस्सा मिल जाए तो फिर किसी भी खिलाड़ी के लिए इमोशनल होना स्वभाविक होता है. सैम कोंस्टास के साथ भी ऐसा ही हुआ है.
मां रो रही थी
ऑस्ट्रेलियन टीम में जगह मिलने के बाद कमेंट्री पैनल में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने सैम कोंस्टास से बात की. बात करते हुए ये खिलाड़ी काफी इमोशनल हो गया. उन्होंने कहा कि, जब ऑस्ट्रेलियन स्कवॉड में चयन की सूचना मुझे मिली उस समय मां रोने लगी. वहीं मैं अपने आंसू को रोकने की कोशिश कर रहा था. युवा खिलाड़ी का ये भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
"Mum was in tears, I was trying not to cry."
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2024
Beautiful stuff from Sam Konstas ❤️#BBL14pic.twitter.com/d3tz70y4Yy
भारत को बच कर रहना होगा
भारत को सैम कोंस्टास से बचकर रहना होगा. भारत के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में इस बल्लेबाज शतकीय पारी खेली थी. कोंस्टास ओपनर हैं उन्हें टीम में नाथन मैक्सविनी की जगह मौका दिया गया है. मैक्सविनी पिछले 3 टेस्ट मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. देखना होगा कि सैम को ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में डेब्यू का मौका देती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद, जानबूझ के माहौल खराब कर रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया?
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं...', रितिका के बर्थडे पर रोहित शर्मा ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? खतरनाक होने वाली है दिल्ली कैपिटल्स की जोड़ी