IPL 2025: केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? मजबूत होने वाली है दिल्ली कैपिटल्स की जोड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? आइए आपको बताते हैं कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ आखिर ओपन करने कौन आ सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? आइए आपको बताते हैं कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ आखिर ओपन करने कौन आ सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
केएल राहुल ओपनिंग जोड़ी

IPL 2025:

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. हालांकि, अब तक फ्रेंचाइजी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है की केएल ही टीम के कप्तान बनेंगे. मगर, ये बात तो तय है की केएल अपकमिंग सीजन में दिल्ली के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन, सवाल ये है की केएल के साथ ओपनिंग करने कौन आएगा? आइए आपको केएल के ओपनिंग पार्टनर के बारे में बताते हैं.

Advertisment

KL Rahul के साथ ओपनिंग करेगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं. जहां, जाहिर तौर पर एक बार फिर वह पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे. केएल एक शानदार ओपनर हैं, जो कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन, लोगों के मन में सवाल है की केएल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यदि आप भी इसका जवाब तलाश रहे हैं, तो आपको बता दें दिल्ली ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए जेक फ्रेसर मैकगर्क को अपने साथ वापस जोड़ा. इस खिलाड़ी का केएल के साथ ओपन करना तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन भी तूफानी शुरुआत दिलाई थीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान, कोच और ऑलराउंडर्स की भरमार.... पंजाब किंग्स है ट्रॉफी जीतने के लिए बिलकुल तैयार, यहां समझें पूरा गणित

खतरनाक हैं Jake Fraser-McGurk के रिकॉर्ड

Jake Fraser-McGurk ने पिछले सीजन ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया. फ्रेंचाइजी ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.67 के औसत और 234.04 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, पिछले सीजन उन्होंने 32 चौके और 28 छक्के जड़े थे.

ऐसी होगी IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अकेले में अनुष्का के सामने रोते हैं विराट कोहली, लीक हुई उनकी प्राइवेट बातें

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment