Virat Kohli: अकेले में अनुष्का के सामने रोते हैं विराट कोहली, लीक हुई उनकी प्राइवेट बातें

Varun Dhawan On Virat Kohli: भारतीय दिग्गज विराट कोहली भले ही आज एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हो, लेकिन वह एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं, जिन्होंने हमेशा सामने से टीम को लीड किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली अनुष्का शर्मा फोटो

Varun Dhawan On Virat Kohli:

Varun Dhawan On Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं, जिन्होंने अपने करियर में सैंकड़ों बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े. मैदान पर वह बेहद आक्रामक रहते हैं, जबकि बाहर उनकी पर्सनालिटी काफी अलग है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के उस वीक मूमेंट के बारे में बताया है, जो अनुष्का शर्मा ने उनके साथ शेयर किया था.

Advertisment

2018 में फूट-फूटकर रोए थे विराट

Virat Kohli एक ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने सामने से टीम को लीड किया और टीम को कई बड़ी जीत दिलाईं. कभी जीत को सेलिब्रेट किया है, तो कभी हारने के बाद वह छुपकर रोए भी हैं. ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर किया. उन्होंने बताया कि अनुष्का ने उनके साथ ये बात शेयर की थी की Virat Kohli कैसे 2018 बर्मिंघम टेस्ट हारने के बाद रोने लगे थे.

वरुण धवन ने कहा, 'विराट कोहली, मेरा मतलब है कि उन्‍होंने सबकुछ देखा है. जब वो अच्‍छे फॉर्म में नहीं थे तो मुझसे यह बात अनुष्‍का ने शेयर की थी कि कोहली की मानसिकता क्‍या है. मेरे ख्‍याल से यह 2018 बर्मिंघम टेस्‍ट की बात है, जहां भारत हार गया था. अनुष्‍का ने बताया कि वो उस दिन मैच देखने नहीं गई थीं. वो जब होटल लौटीं तो पता नहीं था कि विराट कहां हैं. जब वह कमरे में गई तो देखा कि कोहली लेटे हुए हैं और रो रहे हैं.'

हार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली

विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ जिम्मेदार कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया और एक दशक से अधिक वक्त तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है.

वरुण धवन ने आगे कहा, 'विराट कोहली ने पूरी बात अपने ऊपर ली कि मैं फेल हुआ जबकि वो टीम के हाईएस्ट स्‍कोरर थे. वह उस दिन टीम के कप्‍तान थे तो उन्होंने हार का जिम्‍मा अपने कंधों पर लिया.'

BGT खेल रहे विराट कोहली

मौजूदा समय में Virat Kohli बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं. इस दौरे पर विराट के बल्ले से आए एक शतक को छोड़ दिया जाए, तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मौजूदा सीरीज में उनकी औसत 25.06 की है. अब आगे उम्मीद रहेगी कि वह ब्रिस्बेन और सिडनी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे ये 5 दिग्गज, CSK प्लेयर्स के 2 नाम शामिल

cricket news in hindi sports news in hindi विराट कोहली Varun Dhawan Virat Kohli
      
Advertisment