IPL 2025: अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे ये 5 दिग्गज, CSK प्लेयर्स के 2 नाम शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में जहां एक बार फिर युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दिल जीतेंगे, वहीं ये सीजन कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
एमएस धोनी रोहित शर्मा

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है. इस बीच कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के नाम सामने आए हैं, जिनके लिए अपकमिंग सीजन आखिरी हो सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisment

5 दिग्गजों के लिए IPL 2025 साबित हो सकता है आखिरी

1- महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2025 एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. वैसे तो ये बात पिछले काफी सीजनों से चल रही है की धोनी रिटायरमेंट ले सकते हैं. लेकिन, अब गौर करने वाली बात ये है की CSK की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा चुकी है और धोनी बल्लेबाजी के लिए काफी निचले क्रम पर आते हैं. ऐसे में माही आईपीएल 2025 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं.

2- रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल हो गया है. असल में, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन ने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और घर लौट आए. हालांकि, उन्होंने ये क्लीयर कर दिया है की वह IPL 2025 में CSK के लिए खेलेंगे और प्रदर्शन करते दिखेंगे. मगर, 36 साल के हो चुके अश्विन अगला सीजन खेलने के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट के बारे में सोच सकते हैं. 

3- मोईन अली

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी पिछले कई सालों से आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, यानी वह अपकमिंग सीजन में KKR की ओर से खेलते दिखेंगे. मगर, अली 37 साल के हो चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में वह आईपीएल छोड़कर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला ले सकते हैं.

4- रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने के साथ ही इस टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. पिछले दिनों खबरें आई हैं कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हिटमैन आईपीएल को भी छोड़ने का फैसला कर सकता है. फ्रेंचाइजी ने भी फ्यूचर की ओर देखते हुए हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बरकरार रखा है.

5- विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की आन-बान और विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो IPL 2025 के बाद इससे रिटायरमेंट ले सकते हैं. असल में विराट टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब वह इस फॉर्मेट को किसी और स्तर पर नहीं खेलते हैं. ऐसे में उनके लिए आईपीएल में आकर चौकों-छक्कों की बारिश करना आसान नहीं होगा. ऐसे में वह रिटायरमेंट लेने के बारे में सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने इस वजह से सिराज के लिए नहीं यूज किया RTM, टीम डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league
      
Advertisment