IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा CSK का स्टार खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी खिलाड़ी अलग-अलग टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. अब विजय हजारे ट्रॉफी में CSK के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेली है. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी खिलाड़ी अलग-अलग टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. अब विजय हजारे ट्रॉफी में CSK के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेली है. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shivam Dube

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा CSK का स्टार खिलाड़ी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचा रहे हैं और अपनी टीम को खुश कर रहे हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेली है. शिवम दुबे ने महज 36 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. दुबे के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं, मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

CSK ने किया था रिटेन

Advertisment

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन किया था. पिछले 2 सीजन से दुबे का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यही वजह है कि CSK ने उनपर फिर से भरोसा जताया था. अब आईपीएल 2025 से पहले उनका फॉर्म देख सीएसके के फैंस काफी खुश होंगे. हो सकता है कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो. ऐसे में सभी खिलाड़ी उन्हें चैंपियन ट्रॉफी के साथ विदाई देना चाहेंगे.

शिवन दुबे का आईपीएल करियर

Shivam Dube की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2022 में वह सीएसके का हिस्सा बने. शिवम दुबे ने अब तक 65 आईपीएल मैच खेले हैं 30.04 की औसत से 1502 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट प्रदर्शन स्कोर 95* रन है. इसके अलावा 5 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 'मां रो रही थी और मैं...', भावुक कर देगा युवा खिलाड़ी का ये इमोशनल Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया बवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले गर्म हुआ माहौल

IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi indian premier league shivam dube Vijay Hazare Trophy
Advertisment