Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपने खराब फॉर्म की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच उन्हें भारत से भी एक बुरी खबर मिली है जो उनकी परेशानी को और बढ़ाने वाली है. विराट कोहली विवाद में फंसते दिख रहे हैं.
मिला नोटिस
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, विराट का बेंगलुरु में 18 कम्यून (One8 Commune) के नाम से बेहद मशहूर रेस्टोरेंट है. ये रेस्टोरेंट शहर के पॉश इलाके में मौजूद है और वहां काफी भीड़ रहती है. विराट भी IPL के दौरान इस रेस्टोरेंट में साथी खिलाड़ियों के साथ आते हैं. अब इस रेस्टोरेंट को नोटिस मिला है.
इस वजह से मिला नोटिस
विराट कोहली का ये रेस्टोरेंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही स्थित है. बेंगलुरु के बृहत महानगर पालिके (BBMP) ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उन्हें रेस्टोरेंट-पब को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट न होने की वजह से जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद one8 कम्यून को नोटिस जारी किया है.
नोटिस BBMP के शांतिनगर डिविजन के हेल्थ ऑफिसर की तरफ से जारी किया गया है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं आता है तो फिर बड़ी कार्यवाही हो सकती है. बता दें कि इसी संबंध में रेस्टोरेंट-पब को 29 नवंबर को भी नोटिस भेजा गया था जिसका कोई जवाब नहीं मिला था.
दूसरी बार शिकायत
विराट का ये लोकप्रिय रेस्टोरेंट पहली बार विवाद में नहीं आया है. पिछले 6 महीने में ये दूसरा मौका है जब रेस्टोरेंट को नोटिस भेजा गया है. जुलाई महीने में रात में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक ऑर्डर लेने के लिए नोटिस भेजा गया था. निर्धारित रात 1 बजे की जगह रेस्टोरेंट ने 1:20 तक ऑर्डर लिए थे. इसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन पाकिस्तान से हो सकता है सामना
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में राशिद-चहल-कुलदीप नहीं, इस बार ये विदेशी स्पिनर मचाएगा तहलका, 18 की उम्र में दिग्गजों के छुड़ा रहा पसीने
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 'मां रो रही थी और मैं...', भावुक कर देगा युवा खिलाड़ी का ये इमोशनल Video