IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है, जो उनके फैंस की चिंता बढ़ाने वाली है. RR के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आगामी मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अभी तक उस चोट से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स साथ खेले गए मैच के दौरान हुई थी.
Sanju Samson नहीं खेलेंगे अगला मैच
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आरसीबी के साथ खेले जाने वाले अगले मैच को मिस करने वाले हैं. इस खबर ने RR और उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. संजू को लेकर फ्रेंचाइजी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिससे पता चलता है कि वह अगला मैच मिस करने वाले हैं.
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "सैमसन फिलहाल ठीक हो रहे हैं और चुनिंदा आरआर मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के होम बेस (जयपुर) में रहेंगे. अपनी चल रही पुनर्वसन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बैंगलोर की यात्रा नहीं करेंगे. टीम मैनेजमेंट उनकी प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उनकी वापसी के संबंध में खेल-दर-खेल दृष्टिकोण अपनाएगा."
रियान पराग संभालेंगे कप्तानी
राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने वाला है. उस मैच में Sanju Samson की गैरमौजूदगी में रियान पराग एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. राजस्थान के लिए रियान ने अब तक 4 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें सिर्फ 1 मैच जीता है और बाकी के 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, संजू सैमसन ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन उन्होंने 7 मैचों में 143.58 की स्ट्राइक रेट और 37.33 के औसत से 224 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 कप्तान, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी नाम