IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर मैच के बाद औरेंज कैप होल्डर बदल रहे हैं. 2 मई को गुजरात और हैदराबाद के बीच हुए मैच के बाद भी एक युवा खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए औरेंज कैप हासिल किया. इस खिलाड़ी के पास इस सीजन में ही पहले भी औरेंज कैप थी.
इस खिलाड़ी के पास आई औरेंज कैप
गुजरात और हैदराबाद के बीच हुए मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग की थी. पारी की शुरुआत करने आए थे साई सुदर्शन और शुभमन गिल. सुदर्शन 23 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. वे 2 रन से अपना अर्धशतक जरुर चूक गए लेकिन इस पारी के बदौलत सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए और फिर से औरेंज कैप अपने नाम कर लिया.
सीजन में रहा है शानदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में बल्ले से बेहतरीन रहे हैं और लगातार रन बनाए हैं. अबतक इस सीजन के 10 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 504 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रहा है. उनके बल्ले से 16 छक्के और 55 चौके निकले हैं.
GT vs SRH मैच के बाद टॉप 5 स्कोरर
- 10 मैच में 504 रन बनाकर गुजरात के साई सुदर्शन पहले स्थान पर हैं.
- 11 मैच में 475 रन बनाकर एमआई के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं.
- जीटी के जोस बटलर 10 मैच में 470 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
- जीटी के ही कप्तान शुभमन गिल 10 मैच में 465 रन बनाकर चौथे स्थान पर है.
- आरसीबी के विराट कोहली 10 मैच में 443 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'क्या कैच पकड़ा है राशिद खान ने हेड का', वायरल वीडियो देख आप भी यहीं कहेंगे
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: जोस बटलर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025 : 'प्लीज इसपर बेवजह की बातें मत करना', विराट कोहली ने आईपीएल के बीच क्यों की फैंस से ऐसी अपील
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB vs CSK मैच पर मंडराया बारिश का साया, बेंगलुरु के वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन