IPL 2025 : 'प्लीज इसपर बेवजह की बातें मत करना', विराट कोहली ने आईपीएल के बीच क्यों की फैंस से ऐसी अपील

Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने इसमें क्या लिखा है.

Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने इसमें क्या लिखा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli instagram

virat kohli instagram Photograph: (social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह ताबड़तोड़ पारी से अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं. इस बीच आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए फैंस से कुछ अपील की है कि वह इसपर ज्यादा बातें ना बनाएं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर विराट से ऐसा क्या हो गया कि उन्हें सफाई पेश करनी पड़ गई.

Advertisment

इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली ने क्या लिखा?

विराट कोहली ने 2 मई शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसपर फैंस से खास अपील करते दिखे हैं. कोहली ने स्टोरी में लिखा- मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जब मैं अपना इंस्टाग्राम फीड क्लीयर कर रहा था, तो एल्गोरिदम के चलते गलती से एक इंट्रैक्शन हो गया. इसके पीछे कोई वजह नहीं थी. इसलिए आप सभी से मेरी रिक्वेस्ट है कि इस मुद्दे पर बिना मतलब की बातें मत कीजिएगा. समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

अवनीत कौर की फोटो की लाइक

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की एक्टिविटीज पर फैंस नजरें टिकाए रहते हैं और जब बात हो विराट कोहली की, तो फिर क्या कहने. हाल ही में एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर की एक तस्वीर पर कोहली के इंस्टाग्राम से ‘लाइक’ दिखाई देने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

यूजर्स ने तुरंत इस पर कमेंटबाजी शुरू कर दी, जो चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, ऐसा होते ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इसपर सफाई भी पेश कर दी, ताकि लोग बातें ना बनाने लगें. कोहली ने सफाई देते हुए क्लीयर कर दिया है कि फीड क्लीयर करते हुए उनसे गलती से ये इंट्रैक्शन हुआ है. हालांकि, विराट ने अपने पोस्ट में अवनीत कौर का जिक्र नहीं किया है, मगर उनका ये पोस्ट इसी ओर इशारा कर रहा है. बताते चलें, 1 मई को पत्नी अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली ने खूबसूरत कपल फोटो और कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs CSK मैच पर मंडराया बारिश का साया, बेंगलुरु के वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन

Virat Kohli IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment