/newsnation/media/media_files/2025/05/02/vk1VfP2bqFR9Ux9DGvnA.jpg)
bengaluru weather update for of 3 may rain chances during rcb vs csk match in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. सीजन का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. 3 मई को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. तो आइए आपको बताते हैं कि शनिवार को बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?
RCB vs CSK के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. मगर, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है. बेंगलुरु में शुक्रवार को काफी बारिश हुई है. अब शनिवार को भी बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 3 मई की रात को 43% बारिश की उम्मीद है, जो इस मैच को प्रभावित कर सकती है.
तापमान 31 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 61% तक रहने की उम्मीद है.
बारिश में धुला मैच तो RCB को होगा नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में कमाल का खेल दिखाया है. अब तक खेले गए 10 मैचों में टीम ने 7 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. 14 अंकों के साथ RCB अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है.
ऐसे में अब यदि RCB vs CSK के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो चेन्नई का तो कुछ नहीं बिगड़ेगा, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मगर, बोल्ड आर्मी को एक अंक से संतोष करना पड़ेगा, जो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के इंतजार को बढ़ा सकता है. इसलिए RCB चाहेगी कि हर हाल में मैच हो और वो उसे जीतकर टॉप-4 की ओर से एक और कदम बढ़ाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस जीतने वाली है अपनी 6वीं आईपीएल ट्रॉफी, 2017 वाला संयोग दे रहा है गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs SRH मैच में जीत दर्ज कर सकती है गुजरात टाइटंस, 3 कारण दे रहे हैं गवाही