/newsnation/media/media_files/2025/05/02/D791Xr3SB7UtNywrQ9JV.jpg)
gujarat titans can win the gt vs srh match these 3 persons are supporting shubman gill team in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है, जहां हर जीत-हार प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम हो चुकी है. टूर्नामेंट का 51वां मैच GT vs SRH के बीच खेला जाने वाला है, जो हैदराबाद के लिए काफी अहम होगा. मगर, इस मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी लग रहा है. आइए इस आर्टिकल में 3 कारण बताते हैं, जो गुजरात की जीत की गवाही दे रहे हैं.
होम एडवांटेज का फायदा उठाएगी गुजरात
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जाने वाले मैच में गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है कि GT vs SRH मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में गुजरात की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक और अहम जीत दर्ज करना चाहेगी. GT ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 20 मैच खेले गए हैं,जिसमें 12 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
इस सीजन बेहतर प्रदर्शन कर रही GT
IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच हारे हैं. जबकि हैदराबाद की टीम ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच हारे हैं और सिर्फ 3 मैच जीते हैं. इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की तुलना करें, तो गुजरात का पलड़ा भारी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड है गुजरात के साथ (Head to Head Record)
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच गुजरात ने जीते हैं और 1 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किया है. वहीं, एक मैच बिना रिजल्ट रहा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs SRH मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगा GT vs SRH मैच