IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगा GT vs SRH मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. आइए जानते हैं मैच के दौरान अहमदाबाद की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. आइए जानते हैं मैच के दौरान अहमदाबाद की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs srh pitch report narendra modi stadium ahamedabad pitch behavior-for-match-number-51-in-ipl-2025

gt vs srh pitch report narendra modi stadium ahamedabad pitch behavior-for-match-number-51-in-ipl-2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर बल्लेबाजों और खतरनाक गेंदबाजों की भरमार है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अहमदाबाद की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

Advertisment

कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो काफी छक्के-चौके लगते हैं. ऐसे में साफ है कि पिच बल्लेबाज के लिए मददगार होगी. इस पिच पर काफी उछाल मिलता है, जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना आसान हो जाता है.

इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होने लगती है, जिससे गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिल जाता है. इस मैदान पर खास तौर से नई गेंद तेज गेंदबाजों को विकेट लेने की संभावना ज्यादा रहती है. इस मैदान पर अक्सर देखा गया है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ है. ऐसे में साफ है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास हवाई फायर करने का खूब मिलेंगे.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के IPL आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 39 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और चेजिंग टीम ने 21 मैच जीते हैं. GT ने इस मैदान पर अब तक 20 मैच खेले गए हैं,जिसमें 12 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?

अहमदाबाद में शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. तापमान 42 डिग्री से 28 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 24% तक रह सकती है.

GT vs SRH Head to Head Record

IPL इतिहास में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मुकाबले GT ने जीते हैं और 1 मैच SRH ने जीता है. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं Shikhar Dhawan की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? स्पेशल पोस्ट के जरिए खुलेआम किया प्यार का इजहार

ये भी पढ़ें: 'MY Best Half', अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, फोटो और कैप्शन ने जीता दिल

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग GT vs SRH Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment