/newsnation/media/media_files/2025/05/01/NKVj2GvAp8CYJU2RRYoa.jpg)
शिखर धवन गर्लफ्रेंड Photograph: (social media)
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले कुछ वक्त से धवन कई बार एक विदेशी लड़की के साथ दिख रहे थे, जिनका नाम सोफी शाइन है, जिसे फैंस उनकी गर्लफ्रेंड बता रहे थे. लेकिन, अब गब्बर ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि सोफी उनका प्यार हैं.
शिखर धवन ने ऑफिशियल किया रिलेशन
शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल एनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सोफी के साथ फोटो लगाई और कैप्शन में लिखा- MY और फिर हार्ट बनाया, जिसका अर्थ MY LOVE माना जा रहा है. धवन के इस पोस्ट पर फैंस के अतरंगी कमेंट आ रहे हैं. कोई सोफी को नई भाभी बता रहा है, तो कोई धवन की फिरकी लेता दिख रहा है.
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट से मार्केटिंग और मैनेजमेंट से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से भी पढ़ाई की है. मौजूदा समय में वह नॉर्दन ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम करती हैं और अबू धाबी में रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर सोफी के 134K फॉलोवर्स हैं और वह 339 लोगों को फॉलो करती हैं. सोफी ने सिर्फ 69 पोस्ट शेयर किए हैं. अगर सोफी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौर करें, तो धवन के साथ एक रील भी नजर आती है. इसके अलावा कई खूबसूरत फोटोज भी हैं, जिसमें उनकी अदाएं देखी जा सकती हैं.
पहली पत्नी से हो चुका है तलाक
भारतीय ओपनर शिखर धवन का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. धवन ने 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जो एक किक बॉक्सर हैं. साल 2012 में शिखर धवन ने आयशा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. मगर, धवन और आएशा की शादी टूट गई है. 2023 में ये जोड़ा अलग हो गया. आपको बता दें, धवन ने 'क्रूरता' के आधार पर तलाक का केस दायर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 'MY Best Half', अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, फोटो और कैप्शन ने जीता दिल