/newsnation/media/media_files/2025/05/02/DUzjMIOPN4qnyF4FJsvC.jpg)
mumbai indians can win 6th trophy in ipl 2025 coincidence of 2017 is testifying Photograph: (social media)
IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार 6वां मैच जीत लिया है. शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल कर टेबल टॉपर बन गई. मुंबई की ये इस सीजन की लगातार 6वीं जीत है और इसी के साथ एक ऐसा संयोग बन गया है, जो उनके चैंपियन बनने की गवाही दे रहा है.
MI के लिए बना 2017 वाला संयोग
राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस IPL 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई ने इस सीजन अब तक11 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है और ये टीम 14 अंकों के साथ नंबर-1 पर है. RR के खिलाफ आई जीत MI की लगातार 6वीं जीत रही.
यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार सबसे बड़ी जीत है, उन्होंने इससे पहले पिछली बार उन्होंने 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी. गौर करने वाली बात ये है कि जब पिछली बार 2018 में मुंबई ने लगातार 6 मैच जीते थे, तब उस सीजन में खिताबी जीत दर्ज की थी.
कब है मुंबई इंडियंस का अगला मैच?
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. एक वक्त पर तो ऐसा लग रहा था कि मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह इस सीजन मुश्किल होने वाली है. मगर, फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ 13 अप्रैल को खेले गए मैच में इस टीम ने जो जीत दर्ज की थी, फिर तो हार ही नहीं देखी. जी हां, मुंबई ने दिल्ली को हराने के बाद बैक टू बैक 6 मैच जीत लिए हैं. अब IPL 2025 में MI अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मई को खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs SRH मैच में जीत दर्ज कर सकती है गुजरात टाइटंस, 3 कारण दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni नहीं खेलेंगे अगला मैच? खुद ही कर दिया था इशारा और अब वायरल वीडियो में भी हुआ दावा