/newsnation/media/media_files/2025/05/02/BDmHWacmK0Ju54FwH2OD.jpg)
IPL 2025: 'क्या कैच पकड़ा है राशिद खान ने हेड का', वायरल वीडियो देख आप भी यहीं कहेंगे (X)
Rashid Khan catch video: राशिद खान टी 20 फॉर्मेट के बेहतरीन स्पिनर हैं. अक्सर वे अपनी गेंदबाजी की वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी कभी वे अपनी बल्लेबाजी से भी विपक्षी टीम पर भारी पड़ते हैं. लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा राशिद एक बेहतरीन फिल्डर हैं. इसका उदाहरण उन्होंने एसआरएच के खिलाफ हुए मैच में दिखाया. उनके कैच ने फैंस का दिल जीत लिया.
राशिद ने पकड़ा शानदार कैच
एसआरएच की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की थी. जीटी की तरफ से पांचवां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा लेकर आए थे. कृष्णा की गेंद को हेड ने मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर मारा लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े राशिद ने अपनी विपरीत दिशा में जाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. राशिद की इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेड 16 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए.
An unbelievable catch! 🤯#RashidKhan pulls off a screamer to dismiss #TravisHead as #PrasidhKrishna continues to pile on the wickets for #GT this season! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBo4H#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/Icavb3QGjM
एसआरएच को जीत के लिए चाहिए 225 रन
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने
गिल के 76, जोस बटलर के 64 और साई सुदर्शन के 48 रन की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: जोस बटलर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025 : 'प्लीज इसपर बेवजह की बातें मत करना', विराट कोहली ने आईपीएल के बीच क्यों की फैंस से ऐसी अपील
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB vs CSK मैच पर मंडराया बारिश का साया, बेंगलुरु के वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी, रोहित और विराट नहीं कर पाए, वो कारनामा आईपीएल में साई सुदर्शन ने कर दिखाया