IPL 2025: धोनी, रोहित और विराट नहीं कर पाए, वो कारनामा आईपीएल में साई सुदर्शन ने कर दिखाया

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और GT vs SRH मैच में तो उन्होंने इतिहास रच दिया है.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और GT vs SRH मैच में तो उन्होंने इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sai sudarshan Fastest Indian batter to reach 2000 T20 runs By Innings during gt vs srh match in ipl 2025

sai sudarshan Fastest Indian batter to reach 2000 T20 runs By Innings during gt vs srh match in ipl 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद खेले जा रहे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है. जीटी के ओपनर सुदर्शन  ने वो कारनामा कर दिया है, जो एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके और वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

फास्टेस्ट 2000 टी-20 रन

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है. जीटी के लिए आईपीएल खेल रहे साई सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सुदर्शन अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सुदर्शन ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर ने 59 पारियों में 2000 रन टी20 क्रिकेट में पूरे किए थे, लेकिन अब साई सुदर्शन ने केवल 54 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया है.

फास्टेस्ट 2000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट:-

54- #साईसुदर्शन*

59-सचिन तेंदुलकर

60- ऋतुराज गायकवाड़

61- देवदत्त पडिक्कल

61-रजत पाटीदार

IPL में फास्टेस्ट 1500 रन

जहां, टी-20 क्रिकेट में साई सुदर्शन ने सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं आईपीएल में फास्टेस्ट 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्होंने 35 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है.

ऑरेन्ज कैप हुई फिर सुदर्शन के नाम

साई सुदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए. इसी के साथ उन्होंने ऑरेन्ज कैप एक बार फिर अपने नाम कर ली है. इस युवा बल्लेबाज ने 10 मैचों में 154.13 की स्ट्राइक रेट और 50.40 के औसत से 504 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : 'प्लीज इसपर बेवजह की बातें मत करना', विराट कोहली ने आईपीएल के बीच क्यों की फैंस से ऐसी अपील

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs CSK मैच पर मंडराया बारिश का साया, बेंगलुरु के वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi sai sudarshan आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment