/newsnation/media/media_files/2025/05/02/znIZhwOiqFZaw9BzuClT.jpg)
sai sudarshan Fastest Indian batter to reach 2000 T20 runs By Innings during gt vs srh match in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद खेले जा रहे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है. जीटी के ओपनर सुदर्शन ने वो कारनामा कर दिया है, जो एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके और वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
फास्टेस्ट 2000 टी-20 रन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है. जीटी के लिए आईपीएल खेल रहे साई सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सुदर्शन अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सुदर्शन ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर ने 59 पारियों में 2000 रन टी20 क्रिकेट में पूरे किए थे, लेकिन अब साई सुदर्शन ने केवल 54 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया है.
Fastest Indians batters to reach 2000 T20 runs (By Innings)
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) May 2, 2025
54 – #SaiSudharsan*
59 – Sachin Tendulkar
60 – Ruturaj Gaikwad
61 – Devdutt Padikkal
61 – Rajat Patidar#GTvSRH#IPL2025
फास्टेस्ट 2000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट:-
54- #साईसुदर्शन*
59-सचिन तेंदुलकर
60- ऋतुराज गायकवाड़
61- देवदत्त पडिक्कल
61-रजत पाटीदार
SaiSu breaking records for fun is our favourite genre! 😍 pic.twitter.com/tqaSi2yNLk
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 2, 2025
IPL में फास्टेस्ट 1500 रन
जहां, टी-20 क्रिकेट में साई सुदर्शन ने सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं आईपीएल में फास्टेस्ट 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्होंने 35 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है.
𝗨𝗻𝘀𝘁𝗼𝗽𝗽𝗮𝗯𝗹𝗲 𝗦𝗮𝗶 🙅♂
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
Fastest to 1️⃣5️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL runs ✅
Sai Sudharsan goes back after a breathtaking 48(23) 👏
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jQrSI#GTvSRHpic.twitter.com/kAOaK1eq3L
ऑरेन्ज कैप हुई फिर सुदर्शन के नाम
साई सुदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए. इसी के साथ उन्होंने ऑरेन्ज कैप एक बार फिर अपने नाम कर ली है. इस युवा बल्लेबाज ने 10 मैचों में 154.13 की स्ट्राइक रेट और 50.40 के औसत से 504 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 : 'प्लीज इसपर बेवजह की बातें मत करना', विराट कोहली ने आईपीएल के बीच क्यों की फैंस से ऐसी अपील
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs CSK मैच पर मंडराया बारिश का साया, बेंगलुरु के वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन