RR vs RCB: RR vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट पर 173 रन बनाए हैं. अब RCB को जीत के लिए 174 रन बनाने होंगे. RR के लिए यशस्वी जयसवाल ने 75 रनों की पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने रनों का योगदान दिया. RCB के लिए जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली.
संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल ने RR को दिलाई थी अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर संजू सैमसन को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा. सैमसन 19 गेंद पर 15 रन बनाए. इसके बाद यशस्वी ने रियान पराग के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर यश दयाल ने पराग को अपना शिकार बनाया. पराग 22 गेंद पर 30 रन बनाए.
यशस्वी जयसवाल ने बनाए 75 रन
इसके बाद एक अच्छी पारी खेल यशस्वी जयसवाल आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा. जयसवाल 47 गेंद पर 75 रन बनाए. आखिरी में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि नीतीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
DC vs RCB Playing 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं कप्तान हूं, मुझसे पूछो', इधर अभिषेक-हेड PBKS के गेंदबाजों की कर रहे थे पिटाई, उधर अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: DC vs MI मैच में रोहित शर्मा के खौफ में है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज, T20 World Cup में 1 ही ओवर में लगा दिए थे 4 छक्के