IPL 2025: आईपीएल 2025 का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाने वाला ये मैच काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि DC vs MI के इस मैच में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इस मैच में रोहित शर्मा मिचेल स्टार्क की फिर से पिटाई कर सकते हैं जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था.
मिचेल स्टार्क के एक ओवर में रोहित ने जड़ दिए थे 4 छक्के
T20 World Cup 2024 के आखिरी ग्रुप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे, लेकिन कोहली बिना खाता खोले ही जोश हेजलवुड का शिकार बने, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा कुछ और ही सोच के बल्लेबाजी करने उतरे थे. रोहित शुरू के 2 ओवर संभल के खेले.
फिर तीसरा ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए. रोहित शर्मा ने स्टार्क के इस ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ कुल 29 रन बटोरे थे. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 45 रन दिए थे, जिसमें से 29 रन ने रोहित शर्मा ने एक ओवर में ही बना दिए थे. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे. टीम इंडिया ने इस मैच में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था और 24 रनों से मैच को जीत लिया था.
IPL 2025 में अब तक खामोश रहा है रोहित का बल्ला
IPL 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस को ये मैच जीतना है तो रोहित का बल्ला चलना जरूरी होगा. अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. मिचेल के सामने रोहित का बल्ला चल गया तो मुंबई की टीम इस मैच को जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: DC vs MI: ये 5 खिलाड़ी तय करेंगे कि दिल्ली और मुंबई में से किसकी होगी जीत, 2 दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं कप्तान हूं, मुझसे पूछो', इधर अभिषेक-हेड PBKS के गेंदबाजों की कर रहे थे पिटाई, उधर अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: DC vs MI: अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की राह नहीं होगी आसान, इस मैदान पर MI को शिकस्त देती है दिल्ली कैपिटल्स