DC vs MI: अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की राह नहीं होगी आसान, इस मैदान पर MI को शिकस्त देती है दिल्ली कैपिटल्स

DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs MI IPL 2025

DC vs MI: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली या मुंबई कौन मारेगा बाजी? इस मैदान पर है MI को शिकस्त देती है DC (Social Media)

DC vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज (13 अप्रैल) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में रॉजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) की भिड़ंत होगी. इसके बाद शाम के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी. दिल्ली और मुंबई का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन मुंबई का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है. जबकि दिल्ली ने बिना एक भी मैच गंवाए टीम टॉप पर है. ऐसे में आज MI के लिए DC को हराना आसान नहीं होगा. चलिए जानते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी रहा है.

अरुण जेटली में मुंबई के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा है भारी

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की अरुण जेटली स्टेडियम में 12 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें दिल्ली ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. हालांकि पिछले 5 मैचों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है. मुंबई ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है. ऐसे में DC vs MI का ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है.

DC vs MI Head to Head

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 19 मैच को अपने नाम किया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 16 मैचों में जीत मिली है. देखा जाए तो दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. 

अंक तालिका में कैसी है हालत

IPL 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. DC ने अब तक अपने खेले गए सभी चारों मैचों में जीत हासिल की है और प्वाइट्ंस टेबल में टॉप पर है. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की बात करें, तो इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 में जीत मिली है. इस तरह 2 अंक लेकर MI प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami की हुई इतनी पिटाई, बन गए IPL में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज

IPL 2025 ipl-news-in-hindi DC vs MI
Advertisment