/newsnation/media/media_files/2025/04/19/AxRk5KLw4g9yzGt2kHKu.jpg)
RR vs LSG Dream11 Prediction Photograph: (social media)
RR vs LSG Dream11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. राजस्थान और लखनऊ दोनों ही टीमों में मैच विनर्स की भरमार है, जो इन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अब जब 2 धुरंधर टीमें आमने-सामने आएंगी, तो कांटे की टक्कर तय है. तो आइए आपको राजस्थान और लखनऊ के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक स्ट्रॉन्ग ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
किसे चुन सकते हैं कप्तान?
IPL 2025 में RR vs LSG मैच में आप निकोलस पूरन को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. पूरन इस सीजन विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ऑरेन्ज कैप होल्डर पूरन ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 208.77 की स्ट्राइक रेट और 59.50 के औसत से 357 रन बनाए हैं. इस दौरान पूरन के बल्ले से 28 चौके और 31 छक्के निकले हैं. ऐसे में आप अब राजस्थान-लखनऊ मैच में पूरन को चुन सकते हैं और अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चलता है, तो वो आपको बड़ा ईनाम जिता सकता है.
किसे चुनें उपकप्तान?
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आप अपनी ड्रीम11 टीम का उपकप्तान चुन सकते हैं. इस बल्लेबाज ने IPL 2025 में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 138.69 की स्ट्राइक रेट और 33.29 के औसत से 233 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 20 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. यशस्वी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं और ये खिलाड़ी आपकी ड्रीम11 टीम में आपको ईनाम जिताने में मदद कर सकता है.
राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम11 (RR vs LSG Dream11 Prediction)
कप्तान: निकोलस पूरन
उपकप्तान: यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर: संजू सैमसन और निकोलस पूरन
बल्लेबाज: मिचेल मार्श और यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम, वानिंदु हसरंगा और रियान पराग
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, महेश तीक्षाना और दिग्वेश सिंह राठी
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद