/newsnation/media/media_files/2025/03/26/s4oVkNkMCWfZpv3SBDyK.jpg)
RR vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला (X )
RR vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केकेआर को बड़ा झटका लगा है. सुनील नरेन फिट नहीं हैं. उनकी जगह मोईन अली को टीम में मौका दिया गया है. आरआर ने भी तेज गेंदबाज फजलाक फारुखी की जगह वानिंदु हसरंगा को जगह दी है. दोनों टीमों की नजर सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर है.
दोनों टीमों के लिए जीत जरुरी
आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था. इस मैच में केकेआर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में खेला था. इस में आरआर को 44 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में केकेआर और आरआर दोनों ही सीजन का अपना पहला मैच गंवा चुकी है. इसलिए दोनों इस मैच में जीत की तलाश में होंगी.
आरआर ने बेशक हैदराबाद के खिलाफ अपना पिछला मैच गंवा दिया था लेकिन उनकी बैटिंग अच्छी रही थी और ये केकेआर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. केकेआर के लिए पहले मैच में कप्तान रहाणे और नरेन को छोड़ कई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका. इस मैच में अगर जीत दर्ज करनी है इससे पार पाना होगा.
KKR प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
RR प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तिक्षाणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
बराबर रही हैं दोनों टीमें
आरआर और केकेआर के बीच अबतक 30 मैच खेले गए हैं. इसमें 14-14 मैच दोनों ही टीमों ने जीते हैं. 2 मैच के परिणाम नहीं निकले हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'सड़क पर चलने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है', दिग्गज क्रिकेटर ने दिल खोलकर की कोहली की तारीफ
ये भी पढ़ें-RR vs KKR: संजू सैमसन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, इतने रन बनाते ही इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
ये भी पढ़ें-IPL 2025: आरसीबी से निकलते ही बेअसर हुए सिराज, GT के लिए पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 18 करोड़ लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब के लिए निकले फिसड्डी, बिना एक भी विकेट लिए जमकर लुटाए रन