/newsnation/media/media_files/2025/03/30/FHuLsp3snZgowo4Swydx.jpg)
RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
RR vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 11वां मैच मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. CSK ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया है. दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया है. जबकि जेमी ओवरटन को सैम करन की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला है.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही है. RR ने शुरुआत दोनों मैचों में हार का सामना किया है.वहीं सीएसके की टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबला खेला गया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में बाजी मारी है. देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा स्कोर 246 रन है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का सर्वाधिक स्कोर 223 रन है. IPL 2024 में आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तब CSK ने RR को 5 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें:IPL 2025: 35 साल का ये विदेशी गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स को दिला सकता है पहली ट्रॉफी, 5 विकेट लेकर मचाया धमाल
यह भी पढ़ें: AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 T20I मैच, शेड्यूल हुआ जारी