/newsnation/media/media_files/2025/03/30/M3CCiQ36HVSYiVoIqugN.jpg)
IPL 2025: 35 साल का ये विदेशी गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स को दिला सकता है पहली ट्रॉफी, 5 विकेट लेकर मचाया धमाल (Image- ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कई खिलाड़ियों को खरीदा, लेकिन टीम ने एक ऐसे विदेशी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा, जिसका अनुभव दिल्ली कैपिटल्स को उसकी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिला सकता है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में स्टार्क ने 5 विकेट चटकाया. आईपीएल में पहली बार उन्होंन ये कारनामा किया है.
IPL 2025 में अब तक 2 मैचों में ले चुके हैं 5 विकेट
मिचेल स्टार्क अब तक 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पहले मैच में स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए थे. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में 5 विकेट हासिल किए. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, जो DC का दूसरा होम ग्राउंड पर है.
इस मैच में SRH के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला मिचेल स्टार्क ने गलत साबित कर दिया. उन्होंने हैदराबाद के 2 विस्फोटक बल्लेबाजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टार्क ने पहले ईशान किशन को 2 निजी रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी को पवेलियन भेजा. नीतीश बिना खाता खोले ही आउट हो गए. फिर उन्होंने ट्रेविस हेड, मुल्डक और हर्षल पटेल को आउट किया.
Flexing Muscles ft. Mitchell Starc 💪#SRH end powerplay with 58/4
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKyVsb#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitalspic.twitter.com/sOWNTH2hWF
We are 𝙎𝙩𝙖𝙧𝙘-𝙨𝙩𝙧𝙪𝙘𝙠𝙚𝙙 by this spell 👊⭐
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
First FIFER of #TATAIPL 2025 and it belongs to Mitchell Starc 🫡
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitalspic.twitter.com/KNjvQqqq5Q
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में
IPL 2024 में मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने स्टार्क को रिलीज कर दिया. इसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा था. 35 साल के स्टार्क दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. इस वक्त वो शानदार फॉर्म में हैं और अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती