IPL 2025: 'वो अभी भी टीम के लीडर हैं', मुंबई इंडियंस के लिए फिर कैप्टन वाली भूमिका में दिखे रोहित, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

IPL 2025: रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि वह फील्डिंग के दौरान काफी एक्टिव दिखे. फैंस को एक बार फिर उनका कैप्टेंसी वाला रूप नजर आया.

author-image
Raj Kiran
New Update
He is still a leader said netizens about Rohit sharma as hitman was seen in the captaincy role against gt

IPL 2025: 'वो अभी भी टीम के लीडर हैं', मुंबई इंडियंस के लिए फिर कैप्टन वाली भूमिका में दिखे रोहित, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)

IPL 2025: पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली मची हुई थी. इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी. इस वजह से यह टीम दो हिस्सों में बंट गई थी. मैदान पर खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा था. इस बार हालांकि सब ठीक नजर आ रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रोहित फिर से 'कप्तान' वाला रोल अदा करते दिखे.

Advertisment

'कप्तान' वाले रोल में दिखे रोहित

बीते 29 मार्च को IPL 2025 में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से टकराने उतरी. एक मैच का बैन झेलने वाले हार्दिक पांड्या की वापसी हुई. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर टीम की अगुवाई की. उनके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी फील्डिंग में बदलाव समेत कई अहम निर्णय लेते दिखे. हार्दिक भी कई मौकों पर रोहित के साथ राय मशवरा करते नजर आए. 

बल्लेबाजी में नहीं चला सिक्का

रोहित शर्मा के लिए IPL 2025 के पहले दो मैच कुछ खास नहीं गुजरे हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बैटर को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी हिटमैन का बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा. अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले के दौरान रोहित 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

सोशल मीडिया पर हुई चर्चा

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा कई बार मुंबई इंडियंस के लिए नेतृत्व करते नजर आए. इसे देख सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "आप कप्तान बदल सकते हैं, मगर एक लीडर हमेशा लीडर होता है." वहीं एक अन्य यूजर का कहना था, "रोहित शर्मा, मेरे निस्वार्थ कप्तान."

यहां देखें रिएक्शन:

 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के हीरो बने हार्दिक पांड्या, जीता बेस्ट फील्डर व बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल

GT vs MI hardik pandya mi mumbai-indians Rohit Sharma ipl IPL 2025
      
Advertisment