/newsnation/media/media_files/2025/03/30/35RJZnVf4GAcsI5OSOX1.jpg)
IPL 2025: हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के हीरो बने हार्दिक पांड्या, जीता बेस्ट फील्डर व बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड Photograph: (X)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में आगाज उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ है. यह टीम अपने पहले दो मैच हार गई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बैन की वजह से पहला मैच नहीं खेला था. वहीं दूसरे मुकाबले में उनकी वापसी हुई. हालांकि वह MI को जीत नहीं दिला सके. इसके बावजूद उनकी टीम ने स्टार ऑलराउंडर को स्पेशल अवॉर्ड दिया. हार्दिक अपनी टीम में बेस्ट बॉलर पर बेस्ट फील्डर चुने गए.
गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा. गेंदबाजी में वह काफी किफायती रहे. साथ ही उनके हाथ दो अहम विकेट लगे. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले शुभमन गिल, फिर शाहरुख खान को अपनी गेंदों का शिकार बनाया.
4 ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने महज 29 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की. वहीं फील्डिंग की बात करें तो हार्दिक ने शानदार डायरेक्ट हिट पर राहुल तेवतिया को पवेलियन भेजा. इसके अलावा वह राजू की बॉल पर राशिद खान का कैच लेने में कामयाब रहे.
मुंबई इंडियंस ने दिए दो खास अवॉर्ड
गुजरात के खिलाफ मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को दो स्पेशल अवॉर्ड दिए. पहले विग्नेश पुथुर ने उन्हें बेस्ट बॉलिंग के लिए टीम का स्पेशल बैज लगाया. फिर टीम के अन्य खिलाड़ी विल जैक्स ने अपने कैप्टन को बेस्ट फील्डिंग का एक और बैज पहनाया. MI ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी साझा किया.
बल्लेबाजी में नहीं दिखा सके कमाल
हार्दिक पांड्या GT के विरुद्ध बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बैटर 17 गेंदें खेलकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनके बैट से केवल 11 रन निकले. जिसमें एक चौका शामिल रहा. कगिसो रबादा ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करवाकर उन्हें चलता किया.
यहां देखें वीडियो:
Best Bowler ✅
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 30, 2025
Best Fielder ✅
𝙃𝙋 had some 🔝moments in #GTvMI 🙌#MumbaiIndians#PlayLikeMumbai#TATAIPL [Hardik Pandya] pic.twitter.com/J1Mm6XcLrX
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो हार के बाद मुश्किल में मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 में से जीतने होंगे इतने मैच