/newsnation/media/media_files/2025/05/17/JiEiA7W3KKkthbRUZMqe.jpg)
IPL 2025: आज 10 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी RCB, KKR के खिलाफ बड़ा कारनामा करने का मौका (Image Source- Social Media )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बेंगलुरु और कोलकाता के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. RCB की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. जबकि KKR इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी. बता दें कि चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने आखिरी बार 2015 में कोलकाता को यहां हराया था.
10 साल के सूखे खत्म करना चाहेगी RCB
बता दें कि पिछले 10 सालों से अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब नहीं हुई है. यहां हर बार KKR ने RCB को मात दिया है. इस मैदान पर आरसीबी ने केकेआर को आखिरी बार साल 2015 में हराया था. अब आरसीबी को इस सूखे खत्म करने का मौका है. ऐसे में आरसीबी को आज दमदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं विराट कोहली पर फैंस की नजरें रहने वाली है. कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद पहली बार मैदान पर खेलने उतरेंगे.
चिन्नास्वामी में केकेआर के आंकड़े हैं बेहतर
RCB और KKR के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच केकेआर ने जीते हैं. जबकि सिर्फ 4 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. देखा जाए तो इस मैदान पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. अब इस बार कौन टीम इस मैदान पर बाजी मारती है ये देखना दिलचस्प होगा.
हेड टू हेड में भी केकेआर का पलड़ा है भारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से KKR ने 20 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि RCB की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. देखा जाए तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस बार आरसीबी केकेआर से काफी मजबूत नजर आ रही है. IPL 2025 के पहले ही मैच में RCB और KKR की भिड़ंत हुई थी. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से शिकस्त दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल के बल्ले से अब चौके-छक्कों की बारिश हुई तय, दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर्स में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, 4 अर्धशतक लगा चुका है