IPL 2025: केएल राहुल के बल्ले से अब चौके-छक्कों की बारिश हुई तय, दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जो उन्हें मैच जिताने में मदद कर सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जो उन्हें मैच जिताने में मदद कर सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul set to play as opener for delhi capitals in remaining seasons of ipl 2025

kl rahul set to play as opener for delhi capitals in remaining seasons of ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. लीग के रीस्टार्ट होने के बाद दिल्ली का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है. लेकिन, इससे पहले DC ने एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बचे हुए मुकाबलों में DC के लिए ओपनिंग करते नजर आने वाले हैं.

Advertisment

ओपनिंग करेंगे केएल राहुल

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि केएल राहुल एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह किसी भी बल्लेबाजी क्रम में आकर अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं. ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स ने फैसला लिया है कि बचे हुए सीजन में राहुल टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अब तक दिल्ली ने उन्हें शुरुआत में ओपनिंग का मौका दिया था, लेकिन फिर जरूरत के अनुसार कभी उन्हें चौथे नंबर पर खिलाया, तो कभी तीसरे नंबर पर भेजा. केएल से ओपनिंग करना का फैसला DC के लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है. 

बतौर ओपनर KL Rahul के IPL रिकॉर्ड

आईपीएल में बतौर ओपनर केएल राहुल ने 100 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48.97 के औसत और 137.15 की स्ट्राइक रेट से 4260 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए आईपीएल में 4 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 132* रनों का रहा.

IPL 2025 में KL Rahul के आंकड़े

IPL 2025 के शुरुआती 2 मैच मिस करने के बाद भी केएल राहुल 381 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 142.16 की स्ट्राइक रेट और 47.63 के औसत से 381 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने 30 छक्के और 16 चौके जड़े.

अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर खेले केएल राहुल

चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग किया 77 बनाया

आरसीबी के खिलाफ चौथे नंबर पर 93

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चौथे नंबर पर 15

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चौथे नंबर पर 38 रन

तीसरे नंबर पर 28 रन गुजरात के खिलाफ

लखनऊ के खिलाफ तीसरे नंबर पर 57*

आरसीबी के खिलाफ चौथे नंबर पर 41 रन

कोलकाता के खिलाफ 7 रन चौथे नंबर पर

दिल्ली कैपिटल्स के चौथे नंबर पर 10 पर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RR vs PBKS मैच

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment