IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RR vs PBKS मैच

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rr vs pbks pitch report

rr vs pbks pitch report Photograph: (Social media)

RR vs PBKS Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक ओर होगी मेजबान राजस्थान, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि दूसरी तरह होगी पंजाब किंग्स की टीम, जो हर हाल में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ाना चाहेगी.

Advertisment

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट?

RR vs PBKS के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यह गेंदबाजों के लिए भी अवसर प्रदान करती है. यहां की पिच पर सामान्यतः अच्छा बाउंस और गति देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. पिच में सूखापन होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को विशेषकर मैच के मध्य और अंतिम ओवरों में मदद मिलती है. इस मैदान का औसत स्कोर 170-180 रन है.

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

जयपुर में इस समय काफी ज्यादा गर्म पड़ रही है. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को गर्मी से दो-दो हाथ करने पड़ेंगे, क्योंकि ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की गति लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि ह्यूमिडिटी का स्तर करीब 26% रहेगा. हालांकि यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

RR vs PBKS Head to Head

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच पंजाब ने जीते हैं और 17 मैच राजस्थान ने जीते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी आरसीबी? सुनील गावस्कर के बयान ने किया इस ओर इशारा

ये भी पढ़ें: 'Jasprit Bumrah को नहीं बनाना चाहिए कप्तान', भारतीय दिग्गज के बयान ने किया सबको हैरान

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rr-vs-pbks ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Today pitch report आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment